श्रीनगर:राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे. साथ ही 120 नगर निगम के कर्मचारियों और सफाई सेवकों को सम्मानित भी किया. इसके अलावा तहसील प्रशासन कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया. वहीं, मंत्री रावत ने रुद्रप्रयाग के रतूड़ा में राजकीय शिक्षा संघ रुद्रप्रयाग की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया.
अभी तक 564 सहायक अध्यापकों को दिया जा चुका नियुक्ति पत्र, 5 साल दुर्गम में करनी होगी ड्यूटी:उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटते हुए कहा कि अभी तक 564 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है. जिसके तहत पहले चरण में 454 सहायक अध्यापक, द्वितीय चरण में 76 सहायक अध्यापक और तृतीय चरण में आज 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. सभी सहायक अध्यापक अपनी शुरुआती 5 साल दुर्गम इलाकों में ड्यूटी देंगे. जिसके तहत वे दूर-दराज के गांव में शिक्षण का काम करेंगे.