उदयपुर:दक्षिणी राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस बीच राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने शुक्रवार को एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय आदिवासी पार्टी के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि ना तो अभी इस तरह का कोई प्रस्ताव आया है और ना ही इस तरह की कोई चर्चा है. मंत्री ने इशारों-इशारों में जवाब देते हुए कहा कि अगर फिर भी कोई भारतीय जनता पार्टी में आना चाहे, तो वैसे संस्कार चाहिए. मंत्री ने कहा कि वैसे संस्कार नहीं हैं, तो भारतीय जनता पार्टी स्वीकार नहीं करेगी.
भाजपा प्रदेश प्रभारी ने शुरू की थी चर्चा: बता दें कि पिछले दिनों मेवाड़ के दौरे पर आए भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत जो काम करना चाहते हैं, वह कांग्रेस की गोद में बैठकर नहीं होगा. इसके साथ ही उन्होंने सासद रोत की तारीफ भी की थी. खराड़ी ने कहा कि राजनीति में कई प्रकार के निर्णय होते हैं. कई बार आदमी का काम करते हुए हृदय परिवर्तन होता है. ऐसे बनाकर अगर काम करना चाहते हों, तो उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि देश विरोधी किसी भी राजनीतिक दल के साथ भाजपा समझौता नहीं करेगी. धर्मांतरण को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजस्थान को अखाड़ा नहीं बनने दिया जाएगा.
पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ: खराड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने राष्ट्रहित में कई बड़े काम किए हैं. इनमें राममंदिर निर्माण, धारा 370 हटाने जैसे कई काम शामिल हैं. मंत्री खराड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है. गरीब के घर तक शुद्ध पेयजल, बिजली और सड़क समय पर पहुंचे, यहीं हमारी प्राथमिकता है. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग भी इस दिशा में पूरी लगन से जुटा हुआ है.