हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के 'गब्बर' का 'पुष्पा' अंदाज, बोले- मैं जो बोलता हूं, आत्मा से बोलता हूं, आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता - ANIL VIJ PUSHPA STYLE

Anil Vij Pushpa Style: कैबिनेट मंत्री अनिल विज का पुष्पा अंदाज सामने आया है. अफसरशाही पर नाराजगी को लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया दी.

Anil Vij Pushpa Style
Anil Vij Pushpa Style (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2025, 2:34 PM IST

अंबाला: हरियाणा के गब्बर नाम से मशहूर कैबिनेट मंत्री अनिल विज अकसर अपने कामों को लेकर चर्चा में रहते हैं. कभी उनका फायर रूप देखने को मिलता है. तो कभी फ्लावर का. फिलहाल अनिल विज अधिकारियों और सीएम नायब सैनी से नाराजगी को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उनका पुष्पा अंदाज सामने आया है.

अनिल विज का पुष्पा अंदाज: अधिकारियों की मनमानी और नायब सैनी से नाराजगी के सवाल पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सुपर स्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा स्टाइल में इशारा किया और कहा "मैं जो बोलता हूं. आत्मा से बोलता हूं और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता."

हरियाणा के 'गब्बर' का 'पुष्पा' अंदाज (Etv Bharat)

नाराजगी पर जानें क्या कहा: अनिल विज ने कहा कि मेरी लड़ाई आत्मसम्मान की है. वो जारी रहेगी. बता दें कि अनिल विज ने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि "अधिकारी मेरी बात नहीं सुनते, इसलिए मैं किसी मीटिंग में नहीं जाऊंगा. जरूरत पड़ी तो मैं आमरण अनशन करूंगा". इसके बाद अनिल विज ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी को लेकर भी नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद अंबाला डीसी का तबादला कर दिया गया.

विज ने अफसरशाही के खिलाफ खोला है मोर्चा: दरअसल हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सूबे की अफसरशाही के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी हत्या की साजिश और उन्हें हरवाने का आरोप अधिकारियों पर लगाया है. अनिल विज के मुताबिक मामले की जांच आगे नहीं बढ़ी. जिस पर विज ने कहा कि ये आत्मसम्मान की लड़ाई है और ये जारी रहेगी.

कैबिनेट मंत्री ने भूपेंद्र हुड्डा का किया धन्यवाद: अनिल विज की नाराजगी सामने आने के बाद विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि नायब सरकार में विधायक और मंत्री को मंत्री नहीं समझा जा रहा. जिस पर विज ने खुलेआम बोल दिया कि यदि हुड्डा ने ऐसा बोला है, तो उनका धन्यवाद.

ये भी पढ़ें- अनिल विज के बागी तेवर! सीएम नायब सैनी पर साधा निशाना, बोले- जब से सीएम बने, उड़न खटोले से नीचे नहीं उतरे - ANIL VIJ ON NAYAB SAINI

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 'गब्बर' पर चित्रा सरवारा का वार, कहा- अपनी नाकामियों को छिपा रहे अनिल विज - CHITRA SARWARA ON ANIL VIJ

ये भी पढ़ें- अधिकारियों पर फिर भड़के हरियाणा के 'गब्बर', कहा- जरूरत पड़ी तो करूंगा आमरण अनशन, ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में भी नहीं जाऊंगा - ANIL VIJ WARNED OF HUNGER STRIKE

ABOUT THE AUTHOR

...view details