अंबाला: हरियाणा के गब्बर नाम से मशहूर कैबिनेट मंत्री अनिल विज अकसर अपने कामों को लेकर चर्चा में रहते हैं. कभी उनका फायर रूप देखने को मिलता है. तो कभी फ्लावर का. फिलहाल अनिल विज अधिकारियों और सीएम नायब सैनी से नाराजगी को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उनका पुष्पा अंदाज सामने आया है.
अनिल विज का पुष्पा अंदाज: अधिकारियों की मनमानी और नायब सैनी से नाराजगी के सवाल पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सुपर स्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा स्टाइल में इशारा किया और कहा "मैं जो बोलता हूं. आत्मा से बोलता हूं और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता."
नाराजगी पर जानें क्या कहा: अनिल विज ने कहा कि मेरी लड़ाई आत्मसम्मान की है. वो जारी रहेगी. बता दें कि अनिल विज ने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि "अधिकारी मेरी बात नहीं सुनते, इसलिए मैं किसी मीटिंग में नहीं जाऊंगा. जरूरत पड़ी तो मैं आमरण अनशन करूंगा". इसके बाद अनिल विज ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी को लेकर भी नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद अंबाला डीसी का तबादला कर दिया गया.
विज ने अफसरशाही के खिलाफ खोला है मोर्चा: दरअसल हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सूबे की अफसरशाही के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी हत्या की साजिश और उन्हें हरवाने का आरोप अधिकारियों पर लगाया है. अनिल विज के मुताबिक मामले की जांच आगे नहीं बढ़ी. जिस पर विज ने कहा कि ये आत्मसम्मान की लड़ाई है और ये जारी रहेगी.