वाराणसी:एक निजी कार्यक्रम में रविवार को शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. कहा कि इनका गठबंधन नही होगा. ये आपस में लाठी चलाएंगे और चुनाव में एक-दूसरे को गाली देते नजर आएंगे. बिहार में मचे सियासी घमासान पर कहा कि अगर नीतीश कुमार को अपनी गलतियों का एहसास हो रहा है और वह पुनः भाजपा के साथ आना चाहते है तो उनका स्वागत है.
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि हम लोगों ने पहले भी कहा कि बिहार में जो विकास का कालखंड आया, वह जब भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार के गठबंधन से सरकार बनी, तब ही आया. कहा कि राजनीति में गलतियां होती हैं. अगर नीतीश एक विकासवादी राजनीति को प्राथमिकता देना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. हम लोग तो विकास की ही बात करते हैं. राष्ट्र का विकास हो, हमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है,आत्मनिर्भर बनाना है. जिसका भी साथ मिले, सबका स्वागत है.