वाराणसी: कैबिनेट मंत्री अनिल राज0भर आज वाराणसी पहुंचे. मीडिया द्वारा राहुल गांधी को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि वह एक वर्ग को साधने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, बल्कि उस एक वर्ग से राहुल गांधी डरते हैं. सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं उनके साथ अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल भी डरते हैं.
ये लोग डरते हैं. इसलिए देखिए डरे-डरे ये लोग कभी महाकुंभ नहीं आ पाते. अब तक तो यह सभी आयोध्या नहीं गए. तो ये डर है. सनातन संस्कृति और हमारी परंपरा को मिटाने का भी कांग्रेस पार्टी ने निरंतर प्रयास करती रही है. कांग्रेस पार्टी ने भारत से सनातन को भी मिटाने का प्रयास किया है.
वहीं उत्तराखंड में UCC को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार ने जो प्रयास किया है, जो फैसला किया है हम उसका दिल खोलकर अभिनंदन करते हैं. जो इस आधार पर उसका विरोध कर रहे हैं कि एक वर्ग को टारगेट किया जा रहा है. उनसे मेरा निवेदन है कि पहले उसके प्रस्ताव को पूरा पढ़ें. पढ़ेंगे तो ऐसी बात वह नहीं करेंगे.
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बोले- दिल्ली में बनेंगी भाजपा की सरकार (video credit; ETV Bharat) इसे भी पढ़ें -उत्तर प्रदेश में युवाओं को 3000 कंपनियां देंगी नौकरियों का ऑफर: मंत्री अनिल राजभर - JOBS OFFER FOR YOUTH
वहीं कल ओम प्रकाश राजभर को गाड़ी नहीं मिली. इस सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि ऐसा नहीं है, सब लोग मौके पर थे. जब कैबिनेट की बैठक होती है तो वहां पूरा मंत्रिपरिषद था. वहां सबके बैठने, बस, भोजन की व्यवस्था से लेकर और यहां तक कि स्टीमर की व्यवस्था से लेकर और स्नान के बाद कपड़ा बदलने का जो स्थान था. वह भी सबके लिए अलग अलग आरक्षित था. विधिवत व्यवस्थित तरीके से कल वहाँ कैबिनेट की बैठक भी सम्पन्न हुई है और उसके बाद के भी जो कार्यक्रम थे वह भी पूरे व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुए है.
वहीं दिल्ली में होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि झूठे वादों से दिल्ली की जनता परेशान हो गई है. दिल्ली की जनता इस बार डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए संकल्पित दिख रही है. इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में बनने जा रही है.
यह भी पढ़ें -सीतापुर में दुष्कर्म का मामला; कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट जा सकते हैं - MP RAKESH RATHORE BAIL REJECTED