बिलासपुर में ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, ड्राइवर गिरफ्तार
Child dies in Bilaspur बिलासपुर में हाइवा की चपेट में आने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. मामले में आरोपी हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बिलासपुर में हाइवा की चपेट में आने से बच्चे की मौत
बिलासपुर:जिले में गुरुवार को तेज रफ्तार हाइवा ने एक मासूम को रौंद डाला. हादसे में मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे में चक्का जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र का है. ये घटना बिलासपुर रतनपुर नेशनल हाईवे में सेंदरी की है. कछार गांव के पास रेत से भरे हाइवा ने गुरुवार सुबह 9 बजे सात साल के मासूम बच्चे को रौंद डाला. मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सुबह हाइवा की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है. हाइवा को भी जब्त कर लिया है. - मृत बच्चे के परिजन
हाइवा चालक गिरफ्तार:जानकारी के मुताबिक बिलासपुर-कोनी थाना क्षेत्र के कछार गांव के पास रेत से भरे हाइवा की चपेट में आने से 7 साल के मासूम निखिल खूंटे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया. गुस्साए ग्रामीणों ने मिलकर बिलासपुर-रतनपुर हाइवे को जाम कर दिया. मामले में कार्रवाई के दौरान कोनी पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है.साथ ही हाइवा को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाइश दी है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, घटना के बाद ग्रामीण पीड़ित परिवार के मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं.