उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव; 10 विधानसभा सीटों पर भाजपा के 100 नेताओं ने ठोंकी दावेदारी - BY POLLS UP

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अभी से ही रणनीति बनानी शुरू कर दी है. वहीं, सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए दावेदार भी आगे आने लगे हैं.

यूपी में उपचुनाव.
यूपी में उपचुनाव. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 6:48 PM IST

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी. (Video Credit; Etv Bharat)

लखनऊ:कई विधायकों के सांसद बनने और कुछ अन्य कारणों से रिक्त हुईं 10 विधानसभा सीटों पर अगले पांच महीने में उपचुनाव होगा. इसकी तैयारी भारतीय जनता पार्टी ने अभी से शुरू की है. जातीय समीकरण और क्षेत्रीय प्रभाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कुछ मंत्रियों की ड्यूटी आठ विधानसभा क्षेत्र में भी लगा दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए 100 नेताओं ने दावेदारी ठोंक दी है. वहीं, उपचुनाव के लिए बीजेपी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि उपचुनाव में वह जबरदस्त जीत दर्ज करे. जिसमें प्रत्याशी चयन सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा होगा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने बताया कि निश्चित तौर पर उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हम जमीनी तैयारी कर रहे हैं. अभी टिकट घोषणा को लेकर समय बाकी है, समय आने पर यह भी किया जाएगा.



कटेहरी विधानसभाः अम्बेडकर नगर की कटेहरी सीट कुर्मी बाहुल्य सीट है. यहां से सपा विधायक लालजी वर्मा अब सांसद बन गए हैं. जिससे यह सीट खाली है. बीजेपी के कुर्मी नेता स्वतंत्र देव सिंह और अपना दल नेता आशीष पटेल को यहां तैनात किया जा रहा है. माना जा रहा है कि कटेहरी से करीब 10 नेता टिकट मांग रहे हैं.


शीशामऊः कानपुर की शीशाममऊ सीट इरफान सोलंकी को सजा हो जाने की वजह से रिक्त हो गई है. यहां राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना को जिम्मेदारी दी गई है. इस सीट से बीजेपी के बड़े नेता सलिल बिश्नोई उम्मीदवार हो सकते हैं.

मिल्कीपुर विधानसभाः अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अवधेश प्रसाद समाजवादी पार्टी के सांसद बने हैं. यहां से राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को जिम्मेदारी दी जा रही है. इस सीट से बीजेपी के नेता बाबा गोरखनाथ उम्मीदवार हो सकते हैं.

करहल सीटः मैनपुरी के करहल विधानसभा सीट से विधायक रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब कन्नौज से सांसद हो गए हैं. इस सीट से उपचुनाव में उम्मदीवार को जिताने की जिम्मेदारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह सौंपी गई है. इस सीट पर कई बीजेपी उम्मीदवार बनना चाहते हैं. आने वाले पिछली बार इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाया था.

फूलपुर विधानसभाःप्रयागराज के फूलपुर सीट से प्रवीण पटेल सांसद बन गए हैं. इस सीट से भाजपा उम्मीदवार को जिताने की जिम्मेदारी मंत्री राकेश सचान को जिम्मेदारी दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फूलपुर सीट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उम्मीदवार तय करेंगे. बड़ी संख्या में इस सीट पर भी दावेदार हैं.


मझवां विधानसभाः मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रमेश बिंद भदोही से सांसद हो गए हैं. इस सीट से उपचुनाव जिताने की जिम्मेदीर श्रम मंत्री अनिल राजभर को दे दी गई है. यहां से भी कई नेता बीजेपी का टिकट मांग रहे हैं.

गाजियाबाद विधानसभा सीटः भारतीय जनता पार्टी से विधायक अतुल गर्ग अब इसी संसदीय सीट से सांसद बन गए हैं. इस सीट पर चुनाव जिताने के लिए योगी सरकार ने मंत्री सुनील शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है. यहां वैश्य को ही उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं.


मीरापुर विधानसभाः मुज्जफरनगर और बिजनौर में पड़ने वाली मीरापुर विधानसभा सीट से विधायक चंदन चौहान अब बिजनौर के सांसद बन गए हैं. इसलिए यहां भी उपचुनाव होगा. इस सीट पर चुनाव जिताने के लिए मंत्री अनिल कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने यह संकेत देकर चौंका दिया है कि वह सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

इसे भी पढ़ें-यूपी में उपचुनाव से पहले सपा ने कांग्रेस से मांगी हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा सीटें, क्या बनेगी बात?

ABOUT THE AUTHOR

...view details