राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायतीराज के 205 रिक्त पदों के लिए 14 को होंगे उपचुनाव , आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया - PANCHAYAT RAJ BY ELECTION

प्रदेश में 14 फरवरी को पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव होंगे. इस बारे में बुधवार को अधिसूचना जारी होगी.

पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव
पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 29, 2025, 10:28 AM IST

जयपुर : राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश में रिक्त चल रहे पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न पदों के लिए 14 फरवरी को उपचुनाव कराए जाएंगे. इसके लिए आज 29 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी. साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इनमें जिला प्रमुख के 3, प्रधान के 1, उपप्रधान के 1, जिला परिषद सदस्य के 4, पंचायत समिति सदस्य के 18, सरपंच के 20, उपसरपंच के 15 और पंच के 143 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होंगे. उपचुनावों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों ने तैयारी पूरी करते हुए संबंधित चुनाव अधिकारियों को शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं. उपचुनाव उन संस्थाओं में नहीं होंगे, जिनका 5 वर्षीय कार्यकाल जनवरी 2025 और मार्च 2025 में समाप्त हो रहा है.

14 फरवरी को मतदान, 15 को मतगणना :उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार 29 जनवरी से 3 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे. इसके बाद 6 फरवरी को नाम वापसी होगी और 14 फरवरी को मतदान होगा. इसी दिन वार्ड 5 और सरपंच के लिए मतगणना भी होगी. उपसरपंच के लिए चुनाव 15 फरवरी को होंगे और उसी दिन जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए मतगणना होगी. जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव 16 फरवरी को होंगे, जबकि उपप्रधान के लिए चुनाव 17 फरवरी को होंगे.

इसे भी पढ़ें-जयपुर में 14 फरवरी को होंगे पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव, 29 को जारी होगी अधिसूचना

पालावाला जाटान में आठ बार से बहिष्कार :जयपुर जिले की तूंगा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पालावाला जाटान में लगातार आठ बार से चुनावों का बहिष्कार किया जा रहा है. ग्राम पंचायत पालावाला जाटान के ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें पंचायत समिति तूंगा से हटाकर पंचायत समिति बस्सी में जोड़ा जाए, जिसके कारण उनका चुनाव बहिष्कार जारी है. इस बार भी ग्रामीणों ने चुनावों के बहिष्कार का एलान किया है.

जयपुर जिले में उपचुनाव :जयपुर जिले में उपचुनावों के लिए सांभरलेक पंचायत समिति के सदस्य संख्या 13, कोटखावदा पंचायत समिति की बल्लुपुरा पंचायत, तूंगा पंचायत समिति की पालावाला जाटान पंचायत और चाकसू पंचायत समिति की थली पंचायत के सरपंच के लिए उपचुनाव होंगे. सांभरलेक पंचायत समिति की जयसिंहपुरा पंचायत, कोटखावदा पंचायत समिति की बल्लुपुरा पंचायत और तूंगा पंचायत समिति की पालावाला जाटान पंचायत के उपसरपंच के लिए उपचुनाव होंगे.

इसके अलावा, भैंसावा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 10, विजयपुरा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 15, नटाटा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 2, काशीपुरा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 5, हरसूलिया पंचायत के पंच वार्ड संख्या 6, हबसपुरा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 2, जयसिंहपुरा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 10, बल्लुपुरा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 1, 2, 3 और 4 में उपचुनाव होंगे. वहीं, तूंगा पंचायत समिति की पालावाला जाटान पंचायत के पंच वार्ड संख्या 1 से 7 और किशनपुरा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 5, 6 और 7 के लिए उपचुनाव होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details