रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने चुनाव लड़वाया. वह लोकसभा इलेक्शन जीत गए उसके बाद से यह सीट खाली है. अब यहां पर उपचुनाव होना तय है. रायपुर दक्षिण सीट के चुनावी दंगल में बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा की तरफ से शिवरतन शर्मा और श्याम बिहारी जायसवाल को रायपुर दक्षिण विधानसबा सीट की कमान सौंपी गई है. इन्हें इस सीट पर बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है.
रायपुर दक्षिण का चुनावी दंगल, बीजेपी ने शिवरतन शर्मा और श्याम बिहारी जायसवाल को दी कमान - By election in Raipur South seat - BY ELECTION IN RAIPUR SOUTH SEAT
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. यह सीट बीजेपी का अभेध किला माना जाता है. उपचुनाव की घोषणा से पहले बीजेपी इलेक्शन मोड में आ गई है. इस सीट पर चुनाव के लिए
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 7, 2024, 8:59 PM IST
रायपुर दक्षिण सीट पर बीजेपी के प्रभारी घोषित: रायपुर दक्षिण सीट पर बीजेपी ने दो प्रभारियों की नियुक्ति की है. श्याम बिहारी जायसवाल साय सरकार में मंत्री हैं. जबकि शिवरतन शर्मा प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने इनकी नियुक्ति की है. इससे जुड़ा पत्र बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किया है. इस सीट पर बीजेपी तैयारी में किसी भी तरह के कसर को छोड़ना चाहती है. इसलिए चुनाव की घोषणा से पहले बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है.
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के बारे में जानिए: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का अभेध किला मानाता है. यहां से बीजेपी को लगातार जीत मिलती आई है. बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा ने उन्हें लोकसभा का उम्मीदवार रायपुर लोकसभा सीट से बनाया. यहां भी उन्होंने कांग्रेस के विकास उपाध्याय को पटखनी देकर लोकसभा चुनाव का रण जीता. यही वजह है कि बीजेपी यहां से जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहती है.