लखनऊ:अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. मिल्कीपुर में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को परिणाम आएगा. वहीं, 10 से 17 जनवरी तक नामांकन होगा. 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 20 जनवरी तक नामांकन वापस लिये जा सकते हैं. इस सीट पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पहले से ही कमर कस ली है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने पूरी रणनीति बना ली है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद के फैजाबाद सीट से लोकसभा सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हुई थी. इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी पहले से घोषित कर दिया है. अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट पर मिली हार के बाद बीजेपी के लिए ये प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी है. यही वजह है कि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सीट की जिम्मेदारी ली है. सीएम योगी लगातार अयोध्या दौरा कर इस सीट को जीतने की रणनीति बना रहे हैं. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भी जीत मूल मंत्र देकर क्षेत्र में उतार दिया है. इसके अलावा सरकार के 6 मंत्रियों और दोनों डिप्टी सीएम को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.