लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 09 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर (शुक्रवार) थी. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के अनुसार, शुक्रवार को 78 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. इस प्रकार अब तक कुल 149 प्रत्याशी चुनावी रणभूमि में उतर चुके हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित थी , जबकि 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 30 अक्टूबर को नाम वापसी का आखिरी दिन होगा. मतदान 13 नवंबर को होगा.
विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की स्थिति:
- मीरापुर (मुज़फ्फरनगर): 17 उम्मीदवारों ने शुक्रवार को नामांकन किया. यहां उम्मीदवारों की कुल संख्या 34 हो गई.
- कुदंरकी (मुरादाबाद): 12 नामांकन के साथ अब तक कुल 19 प्रत्याशी मैदान में हैं.
- गाजियाबाद (गाजियाबाद): शुक्रवार को हुए 12 नए नामांकन के साथ अब तक कुल 19 प्रत्याशियों ने दावेदारी जताई.
- खैर (अ.जा.) (अलीगढ़): शुक्रवार को 4 नामांकन दाखिल किए गए. कुल उम्मीदवारों की संख्या 6 है.
- करहल (मैनपुरी):5 नामांकन के साथ कुल प्रत्याशी अब 10 हैं.
- सीसामऊ (कानपुर नगर): 8 नामांकन के बाद कुल प्रत्याशी 11 हो गए.
- फूलपुर (प्रयागराज): 5 नए नामांकन के साथ इस क्षेत्र में कुल 19 उम्मीदवार अब चुनाव लड़ेंगे.
- कटेहरी (अम्बेडकर नगर): 7 नामांकन के बाद कुल 14 उम्मीदवार हैं.
- मझवां (मिर्जापुर):8 नए नामांकन के साथ कुल 17 प्रत्याशी यहां मैदान में हैं.