कैमूर: (भभुआ): बिहार की बक्सर लोकसभा सीट पर खेल बड़ा दिलचस्प हो चुका है. एक लाइन में कहें तो उम्मीदवारों को अपनों से खतरा है और मुकाबला गैरों से करना है. यहां से पूर्व कृषि मंत्री सह राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंहपर तंज कसते हुए बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सुधाकर सिंह को कलयुग का ताड़का बता दिया है.
सुधाकर सिंह जमानत भी बचा नहीं पाएंगे:श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को कह कर भेजा है कि तुम जाओ छोटे-मोटे ताड़का उत्पन्न हो गई हैं उसका वध करना है. उसका वध करके ही लौटना. इस बार सुधाकर सिंह अपना जमानत बचा ले तो अच्छा होगा. क्योंकि इस बार उनका जमानत बचाना भी मुस्किल हो जायेगा. आने वाला जो राजनीति है उनके पूरे परिवार का हो जाएगी पॉलिटिकल डेथ.
सुधाकर सिंह पर बीजेपी का बड़ा हमला:उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानते हैं. देश के लिए हमेशा अपनापन देते आए हैं, लेकिन "मिथिलेश तिवारी भाजपा के लिए 34 साल खून पसीना बहाए हैं. इसीलिए नरेंद्र मोदी ने बक्सर सीट पर मिथिलेश तिवारी को लड़ाने के लिए भेजा है ताकी जो छोटा ताड़का उत्पन्न हो गये हैं उसका वध कर सके. जिससे बाद सुधाकर सिंह जिंदगी भर भाजपा से लड़ने की कोशिश नहीं कर सकेंगे."
बक्सर में मुकाबला हुआ दिलचस्प:बक्सर में अंतिम चरण में एक जून को वोटिंग होगी. बक्सर की चुनावी जंग पांच उम्मीदवारों के आपसी संघर्ष के साथ परवान चढ़ गया है. 2024 लोकसभा चुनाव में बक्सर से भाजपा के मिथिलेश तिवारी, राजद के सुधाकर सिंह, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे आनंद मिश्रा और ददन पहलवान के अलावा अब बसपा उम्मीदवार अनिल कुमार चौधरी भी चुनौती देते नजर आ रहे हैं.