बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर को मिला दिवाली गिफ्ट, सात निश्चय व सात निश्चय-2 में जिला रहा अव्वल

सीएम नीतीश कुमार महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में अव्वल स्थान हासिल कर बक्सर ने प्रदेश सरकार से दीपावली का गिफ्ट ले लिया है.

बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल
बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2024, 1:18 PM IST

बक्सर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात-निश्चय व सात-निश्चय 2 की चिह्नित योजनाओं में उपलब्धि के आधार पर सितंबर 2024 का रैकिंग जारी किया की गई है. इसमें बक्सर जिला ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यह जिलावार रैकिंगसितंबर माह के लिये निर्धारित की गई है. इसकी जानकारी बक्सर डीएम ने दी.

जन जीवन हरियाली, आरटीपीएस ,सात निश्चय में अव्वलः राज्य सरकार के द्वारा समीक्षा की गई. जिसमें जल-जीवन-हरियाली, आरटीपीएस ,सात निश्चय योजनाओं में लगातार टॉप पर बरकरार है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री 7-निश्चय एवं 7-निश्चय 2 की चिह्नित इन योजनाओं बक्सर ने इस बार पूरे बिहार में प्रथम स्थान हासिल किया है.

बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल (ETV Bharat)

7-निश्चय एवं 7-निश्चय 2 की अन्य योजनाओं में उपलब्धि: जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि बिहार विकास मिशन द्वारा 7-निश्चय एवं 7-निश्चय 2 की चिह्नित योजनाओं में उपलब्धि के आधार पर माह सितंबर 2024 का रैकिंग जारी की गई है. जिसमें बक्सर जिला को बिहार राज्य में एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. डीएमअंशुल अग्रवाल ने बताया कि समेकित रैंकिंग के लिए 7-निश्चय एवं 7-निश्चय 2 की अन्य योजनाओं की प्रगति का अनुश्रवण सम्मिलित है.

"सात-निश्चय के तहत विभागीय प्रगति का निरंतर अनुश्रवण किया जाता है. जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को प्रत्येक अव्ययों में कार्य योजना बना कर शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश भी लगातार दिया जाता है. इसी का परिणाम है कि बक्सर जिला जल-जीवन-हरियाली, आरटीपीएस ,सात निश्चय योजनाओं में लगातार टॉप पर बरकरार है."-अंशुल अग्रवाल, डीएम, बक्सर

इन योजनाओं में रैंकिंग जारीःजिला निबंधन परामर्श केन्द्र बक्सर द्वारा संचालित योजनाओं में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम तथा जल संसाधन विभाग एवं लघु जल संसाधन विभाग अंतर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी, नगर परिषद ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन शहरी, नगर परिषद हर घर नल का जल (शहरी) का अनुरक्षण, ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (ग्रामीण), पंचायती राज विभाग अंतर्गत सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल अंतर्गत हर घर नल का जल (ग्रामीण) सम्मिलित है.

ये भी पढ़ें

बिहार में पशु चिकित्सकों की होगी बहाली, सात निश्चय की बैठक में मुख्यमंत्री ने दिये ये निर्देश

'खुद स्थल निरीक्षण कर कार्य प्रगति का लेंगे जायजा', सात निश्चय योजना पार्ट 2 की समीक्षा बैठक में बोले नीतीश

ABOUT THE AUTHOR

...view details