छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा के भोरमदेव अभयारण्य में तितलियों पर सम्मेलन आज, बटरफ्लाई की 120 प्रजातियों पर होगी चर्चा - rare species of butterflies Found - RARE SPECIES OF BUTTERFLIES FOUND

BUTTERFLY CONFERENCE IN BHORAMDEV कवर्धा के भोरमदेव में तितलियों की प्रदर्शनी और तितली सम्मेलन का आयोजन किया गया है. यहां 120 प्रजातियों की तितलियों पर चर्चा होगी. भोरमदेव अभ्यारण्य में 120 प्रकार के तितली की प्रजातियां पाई जाती है. कवर्धा विधायक और डिप्टी सीएम विजय शर्मा इस प्रदर्शनी और सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

RARE SPECIES OF BUTTERFLIES FOUND
तितलियों पर सम्मेलन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 27, 2024, 5:52 AM IST

कवर्धा: कवर्धा के भोरमदेव में पहली बार तितली सम्मेलन का आयोजन किया गया है. 27 सितंबर को भोरमदेव तितली सम्मेलन सम्मेलन की शुरुआत होगी. यह तीन दिनों तक चलेगा. इस स्मेलन का शुभारंभ डिप्टी सीएम विजय शर्मा करेंगे. पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है. मंत्री केदार कश्यप भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे

कवर्धा तितली सम्मेलन में क्या होगा ?: कवर्धा तितली सम्मेलन में तितलियों पर चर्चा होगी. कवर्धा के भोरमदेव अभयारण्य में 120 से अधिक प्रजाति की तितलियां पाई जाती है. इस सम्मेलन में उन सभी प्रजाति की तितलियों पर चर्चा हो सकती है. 27 सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर तक यह सम्मेलन चलेगा.

भोरमदेव अभ्यारण्य की टीम की तरफ से 28 और 29 सितंबर को तितलियों के सर्वे का आयोजन किया गया है. भोरमदेव अभयारण्य में 120 प्रजाति की तितलियां पाई जाती है. यहां दुर्लभ ऑरेंज ऑक्लिप्स पाई जाती है. जिससे कई तितलियां आकर्षित होती हैं. तितली प्रेमियों के लिए भोरमदेव अभयारण्य फोटोग्राफी के लिए काफी फेमस है: शशि कुमार, वन मंडल अधिकारी, कवर्धा वन मंडल

तितलियों पर वॉक और टॉक का हुआ था आयोजन: इससे पहले रायपुर के जंगल सफारी में 24 अगस्त को तितलियों पर वॉक एंड टॉक का आयोजन किया गया था. यहां भी नेचर लवर्स को तितलियों के बारे में कई तरह की जानकारी मिली थी. वन्यप्राणी विशेषज्ञों और जीव जंतुओं के एक्सपर्ट ने इस सेमीनार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. अब देखना होगा कि भोरमदेव में हो रहे इस आयोजन से नेचर लवर्स को कितना फायदा होगा.

तितली सम्मेलन 2024: तितलियों के स्वर्ग भोरमदेव में जुटेंगे प्रकृति प्रेमी और शोधकर्ता

Butterfly Luna Moth: एमपी के बुंदेलखंड में नजर आई दुर्लभ प्रजाति की तितली लूना मॉथ, जैव विविधता के लिहाज से सुखद संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details