उत्तरकाशी: समुद्र तल से करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में पारंपरिक अंढूड़ी उत्सव यानी बटर फेस्टिवल 16 अगस्त को मनाया जाएगा. दूध-मक्खन की होली के नाम से मशहूर इस उत्सव के आयोजन के लिए ग्रामीण और दयारा पर्यटन विकास समिति ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में समिति के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात कर उन्हें आयोजन में शामिल होने का न्योता दिया है.
दयारा बुग्याल में दूध-मक्खन की होली (फाइल फोटो- ETV Bharat) बता दें कि सीमांत जनपद उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक में करीब 28 वर्ग किमी में फैले दयारा बुग्याल में हर साल भाद्रपद माह की संक्रांति को पारंपरिक और धार्मिक अंढूड़ी उत्सव मनाया जाता जाता है. जिसे बटर फेस्टिवल भी कहा जाता है. इस साल यह फेस्टिवल आगामी 16 अगस्त को मनाया जाएगा. जिसमें रैथल समेत पंचगाई पट्टी के ग्रामीण और पर्यटक जुटेंगे. रैथल के ग्रामीण इस दिन दूध, मक्खन, मट्ठे की होली का आयोजन करते हैं.
दयारा पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष मनोज राणा ने बताया कि रैथल के ग्रामीण गर्मियों की दस्तक के साथ ही मवेशियों के साथ दयारा बुग्याल समेत गोई चिलापड़ा स्थित छानियों में ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिए पहुंचते हैं. जो कि वापस लौटने से पहले अपनी और अपने मवेशियों की रक्षा के लिए प्रकृति का आभार जताने के लिए इस पारंपरिक पर्व का आयोजन करते हैं, जिसमें न केवल ग्रामीण बल्कि देशभर से पर्यटक भी बड़ी संख्या में शामिल होने पहुंचते हैं.
बटर फेस्टिवल या अंढूड़ी उत्सव के बारे में जानकारी (फोटो- ETV Bharat GFX) इधर, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के नेतृत्व समिति के शिष्टमंडल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें बटर फेस्टिवल में शामिल होने का न्योता दिया है. इस दौरान शिष्टमंडल ने सीएम धामी से दयारा बुग्याल को औली और गुलमर्ग की तर्ज पर साहसिक खेलों के लिए विकसित करने की मांग करते हुए ट्रेकिंग, प्रकृति पर्यटन, ईको टूरिज्म और स्कीइंग गतिविधियां शुरू करने की मांग की है. जिस पर सीएम ने प्राथमिकता से काम करने का भरोसा दिलाया. गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने समिति को बटर फेस्टिवल में शामिल होने का भरोसा दिलाया है.
ये भी पढ़ें-