जमशेदपुर: सोनारी आस्था हाईटेक सिटी के रहने वाले जमशेदपुर के व्यवसायी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना एनएच-33 पर कांदरबेड़ा चौक के पास उस समय घटी जब व्यवसायी हाईवे से जमशेदपुर की ओर लौट रहे थे. जब वे कांदरबेड़ा चौक के पास पहुंचे तो अपराधियों ने उनकी कार रोकी और पिस्तौल दिखायी.
व्यवसायी और उनकी पत्नी ने अपराधियों का विरोध किया. जिसके बाद अपराधियों ने उनकी पत्नी ज्योति अग्रवाल को गोली मार दी. गोली ज्योति के सिर में लगी. घटना के बाद आनन-फानन में रवि अग्रवाल अपनी पत्नी को टीएमएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मामला रंगदारी से जुड़ा हो सकता है. व्यवसायी रवि अग्रवाल की सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइंयाडीह में दुकान है.
सीटी एसपी मुकेश लुनाएत ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रवि अग्रवाल अपनी पत्नी ज्योति अग्रवाल के साथ एमजीएम थाना क्षेत्र के मिनी पंजाब ढाबा से खाना खाकर कांदरबेड़ा के रास्ते लौट रहे थे, तभी कांदरबेड़ा चौक से थोड़ा आगे उनकी कार खराब हो गयी. वह कार ठीक कराने के लिए नीचे उतरे थे, तभी दूसरी तरफ से आए अपराधियों ने उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की तलाश की जा रही है.