रीवा: शहर के समान थाना क्षेत्र निवासी एक व्यापारी 6 घंटे तक अपने ही घर में डिजिटल अरेस्ट रहा. बदमाशों ने विडियो कॉल के जरिए युवक को उसके ही घर में कैद रखा और पीड़ित के खाते से अपने खाते में रकम ट्रांसफर करवा लिए. घटना के दूसरे दिन जब युवक को खुद के साथ हुइ साइबर ठगी का एहसास हुआ तो उसके होश उड़ गए. परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंच कर पहुंचकर व्यापारी ने मामले की शिकायत दर्ज कराई. मामला दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक रीवा में डिजिटल अरेस्ट का यह पहला मामला है.
रीवा का व्यपारी हुआ साइबर ठगी का शिकार
दरअसल समान थाने के नेहरू नगर के रहने वाले नितिन वर्मा पेशे से व्यपारी हैं. 10 नवंबर को सुबह तकरीबन 8 बजे नितिन के मोबाइल पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले शख्स ने नितिन से कहा कि 2 घंटे बाद आपकी मोबाइल सेवा पूरी तरह से बंद हो जाएगी. अधिक जानकारी के लिए हम आपका कॉल कस्टमर केयर को फारवर्ड कर रहे है. इसके बाद कॉल कस्टमर केयर में ट्रांसफर होते ही दूसरी तरफ बैठे शख्स ने नितिन को अपनी बातों में उलझाना शुरू कर दिया और और उसे डराते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की बात कही.
- क्राइम ब्रांच का फर्जी अधिकारी बनकर टेलीकॉम इंजीनियर को किया डिजिटल अरेस्ट
- डिजिटल अरेस्ट हुए व्यापारी के घर पहुंची भोपाल साइबर क्राइम की टीम, जानें फिर क्या हुआ
खाते 180 करोड़ के ड्रग्स खरीदने हवाला देकर व्यापारी को डराया