पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में हत्या से दहशत का माहौल हो गया. अपराधियों ने एक व्यवसायी की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बाजार की है. बेखौफ अपराधियों ने दुकान में घुसकर घटना को अंजाम दिया है. आनन-फानन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही व्यवसायी की मौत हो गई.
कनपटी में मारी गोलीः मृतक की पहचान गोपाल यादुका (55) के रूप में हुई. घटना की जानकारी देते हुए मृतक का भाई ने बताया कि रोज की तरह गोपाल यादुका का अपने घर में बनी दुकान में बैठे हुए थे. कुछ ही देर के बाद दो युवक दुकान के सामने आकर बाइक लगाता है और फिर दुकान के अंदर घुसकर गोपाल यादुका की कनपटी में गोली मार देता है.
छानबीन कर रही पुलिसः गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर अगल-बगल व परिवार वाले पहुंचे तो गोपाल यादुका खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे. आनन-फानन में व्यवसायी को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया. जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन कर रही है.
"दुकान पर बैठे थे इसी दौरान बगल से दो लोग बाइक से आए और गोली मारने के बाद फरार हो गए. एक गोली कनपटी में मारी गई है."-विकास यदुका, मृतक का भाई