ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में व्यवसायी की हत्या, दो अपराधियों ने दुकान में घुसकर कनपटी में मारी गोली - Murder In Purnea - MURDER IN PURNEA

Businessman Murder In Purnea: बिहार के पूर्णिया में व्यवसायी की हत्या कर दी गई. बाइक सवार दो अपराधियों ने दुकान में घुसकर व्यवसायी के कनपटी में गोली मार दी. आनन-फानन में अस्पताल लाया गया लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में व्यवसायी की हत्या
पूर्णिया में व्यवसायी की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 2, 2024, 2:33 PM IST

पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में हत्या से दहशत का माहौल हो गया. अपराधियों ने एक व्यवसायी की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बाजार की है. बेखौफ अपराधियों ने दुकान में घुसकर घटना को अंजाम दिया है. आनन-फानन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही व्यवसायी की मौत हो गई.

कनपटी में मारी गोलीः मृतक की पहचान गोपाल यादुका (55) के रूप में हुई. घटना की जानकारी देते हुए मृतक का भाई ने बताया कि रोज की तरह गोपाल यादुका का अपने घर में बनी दुकान में बैठे हुए थे. कुछ ही देर के बाद दो युवक दुकान के सामने आकर बाइक लगाता है और फिर दुकान के अंदर घुसकर गोपाल यादुका की कनपटी में गोली मार देता है.

छानबीन कर रही पुलिसः गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर अगल-बगल व परिवार वाले पहुंचे तो गोपाल यादुका खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे. आनन-फानन में व्यवसायी को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया. जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन कर रही है.

"दुकान पर बैठे थे इसी दौरान बगल से दो लोग बाइक से आए और गोली मारने के बाद फरार हो गए. एक गोली कनपटी में मारी गई है."-विकास यदुका, मृतक का भाई

घटना के कारण का पता नहीं चलाः घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्णिया के हाटथाना की पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची. हालांकि पूछे जाने पर गोपाल यादुका का किसी से विवाद नहीं होने की बात कही गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्या वजह थी कि अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोली मार दी. पुलिस घटना के कारण का पता लगाने में जुटी है.

रोज हो रही आपराधिक घटनाः लोगों की माने तो भवानीपुर बाजार में लगातार 3-4 दिनों से रोज आपराधिक घटना बढ़ी हुई है. मृतक के पड़ोसी ने बताया कि आए दिन इस जगह पर घटना होती है. उन्होंने बताया कि हाल में इसी जगह मृतक का चेन छीन लिया गया था और आज गोली मारकर हत्या कर दी गई.

"अपराधी दिनदहाड़े गोली मारकर चला जाता और कोई कुछ नहीं कर पाता है. सुपर स्पलेंडर गाड़ी से दो व्यक्ति आया था. दोनों दुबला पतला था. दोनों काला रंग का चश्मा पहने हुए था और काला तौलिया बांधे हुए था. इससे पहले भी उसी जगह घटना हुआ है. चेन छीनकर भाग गया था."-शुभम यदुका, मृतक का पड़ोसी

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details