होली पर 20 फीसदी बढ़ा बसों का संचालन. देहरादूनः24 और 25 मार्च को होली का पर्व है. ऐसे में लोग पर्व मनाने के लिए अपने घरों के लिए निकल रहे हैं. लेकिन देहरादून आईएसबीटी में यात्रियों को समस्याओं से जुझना पड़ रहा है. मौजूदा स्थिति यह है कि देहरादून आईएसबीटी से संचालित हो रही बसें फुल चल रही है. इतना ही नहीं, देहरादून से अन्य शहरों के लिए संचालित ट्रेनें भी फुल चल रही हैं. जिस कारण घर जाने के लिए यात्रियों को कोई साधन नहीं मिल रहा है.
त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की संख्या बहुत अधिक बढ़ जाती है. खासकर त्योहार से एक दो दिन पहले आलम यह हो जाता है कि यात्रियों को मजबूरन बसों में खड़े होकर या फिर ट्रेन की जनरल बोगी में खड़े होकर सफर करना पड़ता है. यही नहीं, स्लीपर कोच में भी लोग फर्श पर बैठकर सफर करने को मजबूर होते हैं. हालांकि, परिवहन विभाग की ओर से होली पर्व को देखते हुए 21 और 22 मार्च से बसों की संख्या में करीब 15 से 20 फीसदी इजाफा किया है. ताकि यात्रा करने में यात्रियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
ज्यादा जानकारी देते हुए ग्रामीण डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि ग्रामीण डिपो से सामान्य दिनों में होने वाले बसों की संख्या में करीब 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. सबसे अधिक दिल्ली रूट पर यात्री सफर कर रहे हैं. मुख्य रूप से देखें तो सामान्य दिनों में ग्रामीण डिपो से रोजाना करीब 75 बसें संचालित की जाती थी. लेकिन अब रोजाना करीब 100 बसें संचालित की जा रही है. साथ ही कहा कि परिवहन विभाग की कोशिश है कि सभी यात्री सुरक्षित अपने घरों को जा सकें, इसके लिए ही बसों के संचालन की संख्या को बढ़ाया गया है.
आईएसबीटी से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून आईएसबीटी से रोजाना 380 से 390 बसे संचालित की जा रही थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इन बसों की संख्या में करीब 15 से 20 फीसदी बसों की बढ़ोत्तरी की गई है. आईएसबीटी से मिली जानकारी के अनुसार 15 मार्च को कुल 386 ट्रिप बसों का संचालन किया गया था. 21 मार्च को कुल 399 ट्रिप बसों का संचालन किया गया था. इसी क्रम में 22 मार्च को कुल 415 ट्रिप बसों का संचालन किया गया था. 23 मार्च यानी आज शाम 6 बजे तक कुल 364 बसों का संचालन किया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंःसिक्किम बॉर्डर पर बर्फ की होली खेलते ITBP के जवान का वीडियो हुआ हिट, लोग कर रहे सैल्यूट - ITBP soldier Holi