हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंजाब में किसान आंदोलन का हरियाणा पर बड़ा असर, बस-ट्रेन का संचालन रहा बाधित - BUS TRAIN OPERATIONS DISRUPTED

पंजाब में आंदोलन के चलते ट्रेन और बसों का संचालन बाधित रहा. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Bus train operations disrupted
बस-ट्रेन का संचालन रहा बाधित (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 30, 2024, 11:03 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 11:11 PM IST

जींद:पंजाब में किसान आंदोलन के चलते सोमवार को ट्रेन और बसों का संचालन बाधित रहा. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जींद से चंडीगढ़ की ओर जाने वाली बसों को डायवर्ट रूट से वाया नारायणगढ़ और पंचकूला होते हुए चंडीगढ़ भेजा गया. जबकि आमतौर पर जींद से चंडीगढ़ की ओर जाने वाली बस वाया कैथल, पिहोवा, जीरकपुर के रास्ते चंडीगढ़ जाती है. वहीं अमृतसर, पटियाला और जालंधर जाने वाली बस नरवाना से आगे नहीं जा सकी.

इसके अलावा किसान आंदोलन के चलते ट्रेन नंबर 15733 फरक्का एक्सप्रेस को जींद जंक्शन पर ही रोक दिया गया. शाम साढ़े पांच बजे इस ट्रेन को 15734 के नंबर से वापस बालुरघाट की ओर रवाना किया गया. आमतौर पर ट्रेन नंबर 15733 बालुरघाट-फरक्का एक्सप्रेस शाम पांच बजे बालुरघाट से चलकर पटना, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, गाजियाबाद, दिल्ली, सोनीपत, गोहाना के रास्ते सुबह लगभग 8 से 8.30 बजे के बीच जींद जंक्शन पर पहुंचती है. यहां दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन को उचाना, नरवाना, टोहाना, जाखल व मानसा के रास्ते सुबह सवा 11 बजे तक बठिंडा पहुंचना था, लेकिन किसान आंदोलन के चलते इस ट्रेन को जींद जंक्शन पर ही रोक दिया गया. शाम साढ़े पांच बजे ये ट्रेन वापस बालुरघाट की ओर रवाना की गई.

मटर और गाजर की सप्लाई भी बाधित रही : वहीं ट्रेन नंबर 14027-28 जींद-फिरोजपुर, ट्रेन नंबर 20409-10 दिल्ली-बठिंडा सुपरफास्ट, ट्रेन नंबर 22485-86 मोगा इंटरसिटी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12482 गंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द रही. इसके अलावा पंजाब से आने वाली मटर और गाजर की सब्जी की सप्लाई भी बाधित रही.

यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा :जींद डिपो के राजेश ने बताया कि पंजाब में किसान आंदोलन के चलते बसों का संचालन बाधित रहा. लुधियाना, पटियाला जाने वाली बस नरवाना से आगे नहीं जा सकी. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. चंडीगढ़ जाने वाली बसों को वाया नारायणगढ़, पंचकूला होते हुए चंडीगढ़ भेजा गया.

इसे भी पढ़ें :"पंजाब सरकार अनहोनी का इंतज़ार कर रही है, SC का आदेश भी नहीं मान रही", डल्लेवाल के अनशन पर बोले अनिल विज

Last Updated : Dec 30, 2024, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details