उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में बस अड्डे का हुआ कायाकल्प, अंतिम चरण में कार्य, जल्द लोगों को मिलेगी सुविधा

उत्तरकाशी के लोगों को जल्द बस अड्डे की सुविधा मिलने जा रही है. बस अड्डे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है.

bus station in uttarkashi
अंतिम चरण में उत्तरकाशी बस अड्डे का निर्माण कार्य (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

उत्तरकाशी:वरुणावत पर्वत की तलहटी में 6.66 करोड़ की लागत बहुप्रतीक्षित बस अड्डा बनकर तैयार हो गया है. कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम चंबा के अधिकारियों का कहना है कि बस अड्डा बनकर तैयार है. 10-12 दिन में फिनिशिंग का काम पूरा कर इसे हैंडओवर करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. बस अड्डे का उद्घाटन कब होगा, यह जिला प्रशासन तय करेगा.

चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव उत्तरकाशी शहर में लंबे समय से बस अड्डे की मांग की जा रही थी. बस अड्डे के अभाव में यहां जियोग्रिड वॉल के पीछे ही बसें खुले आसमान के नीचे खड़ी होती है. यात्रा सीजन में वाहनों की अधिकता के चलते कई बार यहां जाम की स्थिति बन जाती थी. इस समस्या को देखते हुए सितंबर 2022 में यहां बस अड्डा निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास हुआ था. लेकिन बाद में भू-वैज्ञानिक सर्वे के चलते काम लटक गया. गत वर्ष जनवरी में बस अड्डे का निर्माण शुरू हुआ, जो अब जाकर लगभग पूरा हो चुका है.

कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम चंबा की निर्माण इकाई के परियोजना प्रबंधक सौरभ शर्मा ने बताया कि इस बस अड्डे के ग्राउंड फ्लोर पर करीब 16 बसें खड़ी हो सकती हैं. वहीं, ऊपर छत पर करीब 50 चौपहिया वाहन खड़े हो सकते हैं. इसके अलावा लगभग 35 से 40 दोपहिया वाहन खड़े किए जा सकते हैं. बताया कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को जांचते हुए इस बस अड्डे का निर्माण किया गया है. इसके कार्य के लिए खास तौर पर दो इंजीनियरों को उत्तरकाशी में ही रखा गया था.

बताया कि निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब रंगाई-पुताई से संबंधित फिनिशिंग का काम ही शेष है. बताया कि यह कार्य 10 से 12 दिन में पूरा कर बस अड्डे को हस्तांतरित करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.

जियोग्रिड वॉल के पीछे बने बस अड्डे के साथ हीना, बड़कोट आदि में भी पार्किंग आदि का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. जिला विकास प्राधिकरण के माध्यम से एक बार सभी पार्किंग का निरीक्षण करवाया जाएगा. उसके बाद शासन को अवगत कराते हुए उद्घाटन की तैयारी की जाएगी. डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट, डीएम उत्तरकाशी
पढ़ें-गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों से मिले सीएम धामी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details