जौनपुर : जिले में रविवार को देर रात बड़ा हादसा हो गया. रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रही दर्शनार्थियों से भरी बस वाराणसी जौनपुर-हाईवे पर पुलिया से पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला. वहीं, सड़क दुर्घटना में पलटी बस में सवार सभी घायल दर्शनार्थियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे में करीब 24 लोग घायल हुए हैं. वहीं चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी : पुलिस के मुताबिक, वाराणसी जौनपुर हाईवे पर रविवार को पुलिया से बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया. पूरा मामला रात करीब 01:25 बजे का बताया जा रहा है. बस पलटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बस काशी से होकर अयोध्या की ओर जा रही थी. बस में करीब 60 दर्शनार्थी मौजूद थे. हादसे में करीब 24 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. वहीं, चार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गभीर घायलों को बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ने कई घंटों तक रेस्क्यू अभियान चलाया.