उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामलला के दर्शन के लिए जा रहे दर्शनार्थियों से भरी बस पलटी, 24 से ज्यादा घायल, चार की हालत गंभीर

यूपी के जौनपुर जिले के अंतर्गत वाराणसी जौनपुर हाईवे पर (Varanasi Jaunpur Highway) बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में करीब 24 लोग घायल हो गए. वहीं चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 12:56 PM IST

रामलला के दर्शन कराने जा रही दर्शनार्थियों से भरी बस पलटी

जौनपुर : जिले में रविवार को देर रात बड़ा हादसा हो गया. रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रही दर्शनार्थियों से भरी बस वाराणसी जौनपुर-हाईवे पर पुलिया से पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला. वहीं, सड़क दुर्घटना में पलटी बस में सवार सभी घायल दर्शनार्थियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे में करीब 24 लोग घायल हुए हैं. वहीं चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी : पुलिस के मुताबिक, वाराणसी जौनपुर हाईवे पर रविवार को पुलिया से बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया. पूरा मामला रात करीब 01:25 बजे का बताया जा रहा है. बस पलटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बस काशी से होकर अयोध्या की ओर जा रही थी. बस में करीब 60 दर्शनार्थी मौजूद थे. हादसे में करीब 24 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. वहीं, चार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गभीर घायलों को बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ने कई घंटों तक रेस्क्यू अभियान चलाया.

चार की हालत गंभीर :इस घटना के संबंध में जब इंस्पेक्टर जलालपुर राजेश कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देर रात करीब 1:25 पर वाराणसी से रामलला अयोध्या को जाने वाली लग्जरी बस जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित त्रिलोचन महादेव के समीप वाराणसी जौनपुर हाईवे पर पलट गई. सूचना पर तुरंत पहुंची जिला पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को किसी तरह से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. गंभीर घायलों को रेफर कर दिया है. जिसमें चार की हालत गंभीर है.

यह भी पढ़ें : Watch : तमिलनाडु के यरकौड हिल स्टेशन पर टूरिस्ट बस पलटी, 10 घायल

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: अमरावती में भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत, 10 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details