रायगढ़ :धरमजयगढ़ में बड़ा हादसा हो गया. जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कई जवानों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया है.
रायगढ़ में बीएसएफ जवानों से भरी बस का एक्सीडेंट, कई जवान घायल, 3 को गंभीर चोट, इलेक्शन में लगी थी ड्यूटी - Bus collides with tree - BUS COLLIDES WITH TREE
Raigarh Bus Collides With Tree रायगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ड्यूटी पर जा रहे बीएसएफ जवानों से भरी बस पेड़ से टकरा गई. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बस में 40 से ज्यादा जवान सवार थे. इस हादसे में कई जवानों को गंभीर चोट आई हैं. जिनका इलाज चल रहा है. Dharamjaigarh Election
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 3, 2024, 1:56 PM IST
|Updated : May 3, 2024, 2:10 PM IST
रायगढ़ में जवानों से भरी बस पेड़ से टकराई:घटना धरमजयगढ़ के चालहा मंदिर के पास नीचे स्थित घाट पर हुई है. जवानों की ड्यूटी आने वाले 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में लगी हुई हैं. बस में सवार होकर जवान धरमजयगढ़ विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बस का ब्रेकफेल हो गया. जिससे बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कई जवान घायल हो गए हैं. 3 जवानों को ज्यादा चोटें आई हैं.
मतदान केंद्र का दौरा करने के बाद वापसी में एक्सीडेंट:एक्सीडेंट की सूचना के बाद तत्काल स्थानीय पुलिस और डायल 112 की टीम हादसे वाली जगह पर पहुंची. घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. धरमजयगढ़ एसडीएम दिगेश पटेल ने बताया कि दुर्घटना कामोसिन डांड इलाके में हुई है, जब अर्धसैनिक बल के जवान धरमजयगढ़ में एक पहाड़ी पर एक मतदान केंद्र का दौरा करने के बाद वापस जा रहे थे. तभी हादसा हो गया.