बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में मजदूरों से भरी बस ने डंफर में मारी टक्कर, 15 लोग हुए घायल - Bus Accident in Rohtas - BUS ACCIDENT IN ROHTAS

Road Accident in Rohtas : उत्तर प्रदेश से मजदूरों को ला रही बस रोहतास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे कई मजदूर घायल हो गए हैं. हादसे के बाद अपरा-तफरी का माहौल हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
रोहतास में बस दुर्घटनाग्रस्त (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 20, 2024, 4:16 PM IST

रोहतास :बिहार के रोहतास में भीषण सड़क हादसा हुआ हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर लखनऊ से मजदूरों को ला रही यात्री बस हादसे का शिकार हो गई. बस ने ताराचंडी के नजदीक सड़क किनारे खड़े डंफर में टक्कर मार दी. जिस कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जिससे 12 से 15 लोग घायल हो गए हैं.

रोहतास में बस दुर्घटनाग्रस्त : मिली जानकारी के मुताबिक, दरिगाव थाना क्षेत्र के एनएच 2 पर गाड़ियां सामान्य रूप से चल रही थी. तभी अचानक अनियंत्रित होकर एक बस डंफर से टकरा गई. जिससे कई लोग घायल हो गए. आनन-फानन में बस में सवार सभी घायल मजदूरों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरो की देखरेख में इलाज चल रहा है.

बस ने डंफर में मारी टक्कर : बताया जा रहा है कि, घायल सभी लोग नवादा जिला के रहने वाले हैं. ये लोग लखनऊ में मजदूरी कर एक बस से अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान बस ने सड़क किनारे खड़ी डंपर को टक्कर मार दी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची तथा लोगों को अस्पताल पहुंचाया.

गंभीर रूप से नहीं है कोई घायल :कहा जा रहा है कि ज्यादातर लोगों को हल्की-फुल्की छोटे आई हैं. सभी का स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है, एवं इलाज के बाद कई लोगों को छुट्टी दे दी गई है. घायलों के मुताबिक यह लोग नवादा जिला के अकबरपुर देवरा के निवासी हैं. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं.

''खनऊ से हम सभी मजदूर नवादा के लिए जा रहे थे, तभी ताराचंडी के नजदीक खड़े डंफर में बस ने टक्कर मार दी. हमलोगों को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या हो गया. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई.''- अशोक राजवंसी, बस में सवार मजदूर

ये भी पढ़ें :-

Sasaram Bus Accident: रोहतास में बस अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत.. कई घायल

रोहतास: बस पलटने से मां-बेटे की मौत, 3 लोग घायल

रोहतास में स्कूल बस सहित चार वाहन आपस में टकराए, बाल-बाल बचे बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details