हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ के शिव मंदिर में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस कर रही है मामले की जांच - BODY FOUND IN BADADURGARH

बहादुरगढ़ के एक मंदिर में एक युवक की जली हुई अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

BODY FOUND IN BADADURGARH
शिव मंदिर में मिला शव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 12, 2025, 4:34 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ के एक मंदिर में एक युवक की जली हुई अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शहर की कबीर बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में शिव मंदिर के अंदर यह जला हुआ शव मिला है. घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी मयंक मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की गई. हालांकि मृतक युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है.

युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई : दरअसल, बहादुरगढ़ शहर की कबीर बस्ती में स्थित शिव मंदिर के अंदर आज सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जली हुई अवस्था में मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला. हालांकि, अभी तक पुलिस युवक की पहचान नहीं कर पाई है.

शिव मंदिर में मिला शव (ETV Bharat)

हत्या या आत्महत्या, जांच जारी : डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि अभी तक मिले सबूतों पर गौर किया जाए तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है. लेकिन फिर भी पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया है. वहीं युवक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. मृतक युवक की पहचान होने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में लाएगी. यह हत्या है या आत्महत्या, इसका खुलासा भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.

इसे भी पढ़ें :रोहतक आउटर बाईपास पर मिला अज्ञात युवक का शव, बेरहमी से की गई हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details