झज्जर: बहादुरगढ़ के एक मंदिर में एक युवक की जली हुई अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शहर की कबीर बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में शिव मंदिर के अंदर यह जला हुआ शव मिला है. घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी मयंक मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की गई. हालांकि मृतक युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है.
युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई : दरअसल, बहादुरगढ़ शहर की कबीर बस्ती में स्थित शिव मंदिर के अंदर आज सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जली हुई अवस्था में मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला. हालांकि, अभी तक पुलिस युवक की पहचान नहीं कर पाई है.