बुरहानपुर।जल संसाधन व जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट बुरहानपुर प्रवास पर आए. उन्होंने सबसे पहले हतनुर मार्ग स्थित सर्किट हाउस में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत लगाया. इसके बाद जिला अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन किया. जिला अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान परिसर में गंदगी देखकर मंत्री तुलसीराम सिलावट भड़क गए.
बीजेपी सरकार चला रही जनहितैषी योजनाएं
तुलसी सिलावट ने नाराजगी जाहिर करते हुए CMHO डॉ. राजेश सिसोदिया को जमकर फटकार लगाई है. साथ ही अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, क्षेत्रीय विधायक अर्चना चिटनीस, नेपानगर विधायक मंजू राजेन्द्र दादू सहित जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मध्यप्रदेश के 50 जिलों में एक साथ जन औषधि केंद्र स्थापित किए गए हैं. इससे निश्चित रूप से गरीब जनता को लाभ मिलेगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |