बुरहानपुर। जिले में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों में मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला शाहपुर जनशिक्षा केंद्र के भावसा हायर सेकेण्डरी स्कूल से सामने आया है. इस स्कूल में शिक्षक निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंचते हैं. ऐसे में कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी जांच के लिए स्कूल पहुंच गए तो प्रभारी प्राचार्य उनकी करतूत पर सफाई देते हैं. इतना ही कई शिक्षक तो व्हाट्सएप के जरिये अवकाश ले रहे हैं. जबकि नए शैक्षणिक सत्र शुरू हुए केवल एक सप्ताह बीता है. बावजूद टीचर्स मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं, इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
सरकार के आदेशों की खिल्ली उड़ा रहे टीचर
बता दें कि, दुरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. स्कूलों में लापरवाही बरतने के मामले सामने आ रहे हैं. शिक्षक राज्य सरकार के आदेशों को हवा में उड़ा रहे हैं. हाल ही में नए शैक्षणिक सत्र का आगाज हुआ. लेकिन मोटी तनखाह पाने वाले शिक्षक आदेश मानने को तैयार नहीं हैं. ताजा मामला भावसा गांव और निम्बोला जनशिक्षा केंद्र के पांधार मोहल्ले से सामने आया है. यहां पदस्थ शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचते हैं, बच्चे स्कूल से वापस लौट जाते हैं.
देरी से पहुंचते हैं टीचर
भावसा गांव की हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षक संजय सोनवने और वसंत जाधव रोजाना देरी से स्कूल पहुंचते हैं. जिसके चलते विद्यार्थियों को स्कूल खुलने का इंतजार करना पड़ता है. लेकिन प्रभारी प्राचार्य प्रकाश पाटिल उन्हें बचाते नजर आते हैं, उन्होंने उनकी करतूत पर पर्दा डालने का काम किया है. जबकि जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि अति आवश्यक काम में ही व्हाट्सएप के जरिए छुट्टी ली जाती सकती है, वो भी समय से पहले. लेकिन शिक्षक स्कूल शुरू होने के घंटों बीत जाने के बाद व्हाट्सएप पर छुट्टी ले रहे हैं, इससे उनकी मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब मामला जिला शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में आने के बाद जांच के पश्चात कार्रवाई की बात कही गई है.