बुरहानपुर। मध्य प्रदेश को महाराष्ट्र सहित गुजरात को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे इन दिनों सरकार की अनदेखी से बदहाल है. सड़क खस्ताहाल हो चुकी है, सड़कों के गड्ढे नहीं भरे जाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं. हादसों को देखते हुए लोनी गांव के ग्रामीण और कांग्रेस नेताओं ने अनूठे तरीके से आंदोलन चलाया. उन्होंने इसे झंडू बाम आंदोलन का नाम दिया गया है. आंदोलन के तहत शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं और ग्रामीण बुरहानपुर अंकलेश्वर हाईवे पर जमा हुए और वाहन चालकों को रोक कर दर्द निवारक बाम बांटे है.
बुरहानपुर में ग्रामीणों ने किया बाम आंदोलन
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने बताया कि 'लगातार मांग करने के बावजूद केंद्र व राज्य सरकार जिले से गुजरने वाले नेशनल व स्टेट हाईवे की मरम्मत नहीं कर रही है. इसका खामियाजा इन मार्गों से गुजरने वाले वाहन चालकों को अपनी जान देकर और घायल होकर भुगतना पड़ रहा है. लिहाजा ग्रामीणों के इस आंदोलन को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है. उन्होंने बताया कि ट्रक, कार और दोपहिया वाहन चालकों को बाम देकर इसका इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया गया है.
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष का आरोप है कि भाजपा सरकार के शासनकाल में सड़कों की बदहाली आम जनजीवन को किस तरह प्रभावित कर रही है. रघुवंशी ने मांग की है कि जल्द ही न केवल अंकलेश्वर-बुरहानपुर मार्ग बल्कि इंदौर इच्छापुर हाईवे सहित अन्य मार्गों की मरम्मत कर गड्ढों को भरा जाए और इन मार्गों को आवागमन योग्य बनाया जाए.