बुरहानपुर।बुरहानपुर शहर और शहर से होकर गुजरने वाले इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर हुए गड्ढों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. विपक्षी दल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव व पार्षद दल नेता अजय सिंह रघुवंशी ने सड़कों पर हुए गड्ढों को भरने के बहाने बीजेपी की महापौर विधायक और सांसद पर निशाना साधा है. उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर महापौर व विधायक पर अशोभनीय टिप्पणी की. खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए आंदोलन को नौटंकी करार देते हुए उनके द्वारा की गई टिप्पणी की आलोचना की है.
कांग्रेस नेताओं ने श्रमदान कर किए कटाक्ष
बुरहानपुर में इन दिनों शहर की सड़कों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. नेशनल हाइवे के साथ ही इंदौर-इच्छापुर और शहर के भीतर की सड़कों पर गड्ढे हैं. कांग्रेस पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर इन गड्ढों को भरा. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव व पार्षद दल नेता अजय सिंह रघुवंशी ने कहा "सत्ता के नशे में मस्त बीजेपी की महापौर विधायक और सांसद को कुंभकरणीय नींद से जगाने के लिए कांग्रेस यह आंदोलन कर रही है." उन्होने महापौर को अंधी बहरी और गूंगी जैसे अशोभनीय शब्दों से संबोधित किया.
ALSO READ: |