बुरहानपुर। जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुरहानपुर पुलिस ने जिले में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड कर दिया है. इस फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाया जाता था और उसकी तस्करी की जाती थी. नेपानगर और खकनार पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध हथियार पैडलर सिकलीगर समाज के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 35 देसी पिस्टल हथियार बनाने का सामान और 5 लाख रुपए भी जब्त किया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस ने किया 35 अवैध पिस्टल बरामद
खकनार थाना और नेपानगर थाना पुलिस ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने पांढरी नाका पर अवैध हथियार लेकर पाचौरी से धारणी जा रहे खरगोन के आरोपी को दबोच लिया. आरोपी के पास से 15 अवैध पिस्टल बरामद हुई है. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अवैध हथियार वाली जगह का पता बताया. बताये हुए स्थान पर पुलिस ने दबिश दी तो वहां से 20 अवैध पिस्टल और पिस्टल बनाने का सामान बरामद हुआ. तस्करों ने पिस्टल को बोरी में भरकर गड्ढे में छुपाया था, जिसे पुलिस ने खोदकर निकाला. पुलिस ने कुल मिलाकर 35 पिस्टलों को जब्त किया है. जिसकी किमत 5 लाख 25 हजार बताई जा रही है. पुलिस ने इसके अलावा एक मोबाइल भी बरामद किया है, जो शायद हथियारों के खरीद फरोख्त के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
ये भी पढ़ें: |