मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने बच्चों को बताया गुड टच-बैड टच में अंतर, साइबर फ्रॉड से बचने के दिए कमाल के टिप्स - BURHANPUR POLICE AWARENESS CAMPAIGN

बुरहानपुर पुलिस का जागरूकता अभियान, स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम, गुड टच-बैड टच, सड़क सुरक्षा सहित कई चीजों के बारे में किया जागरूक.

BURHANPUR POLICE AWARENESS CAMPAIGN
बुरहानपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 2:00 PM IST

बुरहानपुर: तमाम तरह के अपराधों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए बुरहानपुर पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जानकारी देने के निर्देश दिए थे. इसके तहत मंगलवार को पुलिस द्वारा सामुदायिक सुरक्षा योजना के तहत सरकारी व निजी स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया.

पुलिस ने बच्चों को किया जागरूक (ETV Bharat)

खकनार थाने में वॉल पेंटिंग के जरिए किया गया जागरूक

जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को खकनार थाना परिसर में थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने थाना परिसर में बनाई गई दीवार पेंटिंग और स्लोगन के माध्यम से सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक, पारिवारिक हानि के अवगुण समझाए. इसके अलावा स्कूली बच्चों को गुड टच, बैड टच की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया. उन्हें बताया गया कि इस प्रकार की घटना होने पर अपने शिक्षकों और परिजन को तुरंत बताएं, ताकि अपराधी पकड़ा जा सके. साथ ही बच्चों को यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया गया.

वॉल पेंटिंग और स्लोगन के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया (ETV Bharat)

बच्चों को साइबर फ्रॉड सहित अन्य अपराधों की दी जानकारी

तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों से बचने के लिए भी बच्चों को टिप्स दिए गए. उन्हें बताया गया कि साइबर जालसाज कैसे लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं. बच्चों को टिप्स दिए गए कि कैसे वे अपने माता-पिता और सगे संबंधियों को साइबर धोखाधड़ी के बारे में जागरूक कर उन्हें बचा सकते हैं. खकनार पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें. उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें. साथ ही विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में भी जागरूक किया गया.

'थाना परिसर में बनी पेंटिंग लोगों को कर रही जागरूक'

खकनार टीआई अभिषेक जाधवने बताया, " हमने थाना परिसर की दीवारों पर पेंटिंग कराई है. इसमें साइबर फ्रॉड से अवेयरनेस, सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता, नशे के दुष्प्रभाव, कन्या भ्रूण हत्या, महिला अपराधों सहित अन्य जरूरी जानकारियां मुहैया कराई गई हैं. थाना परिसर में आने वाले लोगों को यह पेंटिंग जागरूक कर रही हैं. यही वजह है कि इस पेंटिंग को देखकर आम जनता में काफी सकारात्मक परिणाम आ रहे है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details