मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनुमान जी के अनोखे मुस्लिम भक्त, बचपन से हैं प्रभु श्री राम के दीवाने - Muslim devotee of Hanuman

बुरहानपुर में लोधीपुरा के इच्छेश्वर हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एक अनोखा मुस्लिम भक्त भजन कीर्तन करते देखा गया. भजनकार हारून बताते हैं कि वे बचपन से ही कीर्तन करते आ रहें हैं.

Muslim Hanuman devotee performed bhajan
मुस्लिम हनुमान भक्त ने हनुमान जयंती पर किया भजन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 10:31 AM IST

Updated : Apr 24, 2024, 11:47 AM IST

हनुमान जयंती पर मुस्लिम भक्त ने किया भजन कीर्तन

बुरहानपुर।हनुमान जयंती पर देशभर में भक्तों ने अपने-अपने अंदाज में भगवान हनुमान की पूजा की. लेकिन बुरहानपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक मुस्लिम हनुमान भक्त का है, जिन्हें हनुमान जयंती पर भजन कीर्तन करते देख लोग हैरान हैं. वहीं अन्य हनुमान भक्त उनके साथ भक्ती गीतों पर झूमते नजर आते हैं.

राम व हनुमान के बचपन से दीवाने हैं हारून

बुरहानपुर के लोधीपुरा में स्थित इच्छेश्वर हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां भक्त राम धुन पर खूब झूमे. लोगों को हैरानी तब हुई जब पता चला कि मंच पर भजन कीर्तन कर रहा भक्त हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय से है. एक मुस्लिम हनुमान भक्त को देखकर लोगों को काफी खुशी हुई. भजनकार हारून बताते हैं कि वे बचपन से ही भजन कीर्तन करते आ रहें हैं. जब वे छोटे थे तो उनके माता-पिता उन्हें रामलीला दिखाने ले जाते थे. उसी समय से हारून को राम व हनुमान से प्रेम हो गया.

ये भी पढ़ें:

बुरहानपुर में दलित बेटी की शादी चर्चा का विषय, घोड़े पर सवार दुल्हन, जमकर नाचे परिजन व रिश्तेदार

पद्मश्री गायक कालूराम बामनिया की गजब कहानी, पत्नी को कमरे में बंद कर ताला लगाकर जाते थे भजन गाने

भजन मंडली चलाते हैं हारून

हारून बताते हैं कि वे नमाज भी पढ़ते है और अल्लाह की इबादत भी करते हैं. भजन कीर्तन करने के कारण उन्हें कई बार अपने ही समाज के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ता है. लेकिन वे इसके बावजूद भी राम का भजन कीर्तन करते रहें है. वे कहते हैं कि उन्हें राम धुन में बहुत आनंद आता है. और तो और वे राधे कृष्ण भजन मंडली भी चलाते हैं. वे भजन मंडली के माध्यम से बुरहानपुर, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में भी अपनी प्रस्तुति देकर इनाम जीत चुके हैं.

Last Updated : Apr 24, 2024, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details