बुरहानपुर।हनुमान जयंती पर देशभर में भक्तों ने अपने-अपने अंदाज में भगवान हनुमान की पूजा की. लेकिन बुरहानपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक मुस्लिम हनुमान भक्त का है, जिन्हें हनुमान जयंती पर भजन कीर्तन करते देख लोग हैरान हैं. वहीं अन्य हनुमान भक्त उनके साथ भक्ती गीतों पर झूमते नजर आते हैं.
राम व हनुमान के बचपन से दीवाने हैं हारून
बुरहानपुर के लोधीपुरा में स्थित इच्छेश्वर हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां भक्त राम धुन पर खूब झूमे. लोगों को हैरानी तब हुई जब पता चला कि मंच पर भजन कीर्तन कर रहा भक्त हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय से है. एक मुस्लिम हनुमान भक्त को देखकर लोगों को काफी खुशी हुई. भजनकार हारून बताते हैं कि वे बचपन से ही भजन कीर्तन करते आ रहें हैं. जब वे छोटे थे तो उनके माता-पिता उन्हें रामलीला दिखाने ले जाते थे. उसी समय से हारून को राम व हनुमान से प्रेम हो गया.
ये भी पढ़ें: |