मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देर रात फिल्मी अंदाज में घर में घुसे नकाबपोश बदमाश, दिया इस घटना को अंजाम

नेपानगर के सीमेंट व्यापारी के घर में घुसे नकाबपोश बदमाश, व्यापारी की पत्नी पर भी किया हमला

BURHANPUR LOOT CASE
नेपानगर के सीमेंट व्यापारी के घर बड़ी वारदात (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 9:58 AM IST

बुरहानपुर : जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहाे हैं और दिनों दिन अपराधों का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है. ताजा मामला नेपानगर स्थित वृंदावन कॉलोनी से सामने आया है, यहां शनिवार देर रात 7 से 8 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने लोगों को निशाना बनाया है, चोरों ने सीमेंट व्यापारी रौनक जैन घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.

सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश बदमाश

इससे पहले बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर पीटा, इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी रौनक जैन और उनकी पत्नी पर हथियारों से हमला कर उनके गले और हाथों से गहने छीने और फरार हो गए. इसके अलावा कॉलोनी के अन्य छह घरों से दोपहिया वाहन भी बदमाश चुरा ले गए. सीमेंट व्यापारी रौनक जैन के घर और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस सरगर्मी से बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

Read more -

चोरी के शक में पुलिस ने महिला को इतना पीटा कि देखकर बीजेपी सांसद भी दहल गए

डॉग स्क्वाड भी पहुंचा

नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल के मुताबिक, '' इस घटना को लेकर चौकीदार ने बताया कि बदमाशों ने पहले उसे बंधक बनाया और फिर व्यापारी के घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में व्यापारी रौनक जैन और उसकी पत्नी घायल हुई हैं, घायल दंपति को उपचार के लिए नेपा लिमिटेड अस्पताल पहुंचाया गया.'' फिलहाल नेपानगर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना की सूचना मिलते ही नेपानगर एसडीओपी निर्भय सिंह, नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल और भारी पुलिस बल के मौके पर पहुंचा और डॉग स्क्वाड की मदद से सर्चिंग की

ABOUT THE AUTHOR

...view details