बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित कुंडी भंडारा का कलेक्टर हर्ष सिंह ने निरीक्षण किया. धरती से करीब 80 फीट नीचे बहती साफ और स्वच्छ जलधारा की यह श्रृंखला यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है. लिफ्ट बंद होने के कारण कलेक्टर नीचे नहीं उतरे. कलेक्टर ने बंद लिफ्ट का परमानेंट हल निकालने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने कुडियों के धंसने की वजह जानने के लिए भी निर्देशित किया है.
मुगल शासन काल में हुआ था कुंडी भंडारा का निर्माण
बुरहानपुर जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर लालबाग उपनगर के सतपुड़ा की पहाड़ी पर यह कुंडी भंडारा स्थित है. 1615 ईस्वी में मुगल शासक जहांगीर के शासनकाल में अब्दुल रहीम खानखाना ने भूमिगत जल की इस धारा का निर्माण कराया था. उस समय इसका नाम नहर-ए-खैर-ए-जारिया रखा गया था, लेकिन बाद में यह कुंडी भंडारा के नाम से पहचाना जाने लगा. यह कुंडी भंडारा जमीन के 80 फीट नीचे आज भी अविरल धारा के रूप में प्रवाहित हो रही है.