बुरहानपुर।शहर के आलमगंज क्षेत्र में आज भी 200 साल पुरानी परंपरा जीवित है. दरअसल, किन्नरों द्वारा हर साल उनके गुरु की याद में पुरानी परंपरा निभाई जाती है. उनकी याद में गाजे-बाजे के साथ संदल निकाला जाता है. संदल के दौरान किन्नरों ने गर्मजोशी से खुशियां मनाईं. किन्नर ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर झूमे. पूरा रास्ते में किन्नर हाथों में बड़े थाल में फूल मालाएं लेकर निकले. नाचते-गाते सड़कों पर किन्रर निकले तो राहगीर ये जानने की कोशिश करते नजर आए कि ये क्या और क्यों हो रहा है.
देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की दुआ मांगी
यह संदल आलमगंज से शुरू होकर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कब्रिस्तान पहुंचा, यहां किन्नरों के गुरु के कब्र पर चादर चढ़ाई गई. किन्नरों ने अपने गुरु से देश में अमन चैन की दुआ मांगी. बता दें कि साल में एक दिन किन्नर जश्न मनाते हैं. अपने गुरु की कब्र पर चादर और फूलों की माला चढ़ाते हैं. इस दौरान देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना करते हैं. किन्नरों की प्रमुख शकीला उर्फ पिंकी किन्नर ने बताया "यह परंपरा 200 सालों से चली आ रही है. इस दिन बड़ी शिद्दत से जश्न मनाया जाता है. गुरु की याद में संदल निकालते हैं."
ये खबरें भी पढ़ें.... |