बुरहानपुर: देश सहित विदेशों में मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर अपने खूबसूरत धरोहर के लिए जाना व पहचाना जाता है. कभी इस शहर में मुमताज महल ने अंतिम सांस ली थी और आज भी ये जिला उनकी यादों के लिए जाना जाता है. वहीं विश्व की एकमात्र जीवित भूमिगत जल वितरण प्रणाली कुंडी भंडारे जैसी अद्भुत कला इसके आगोश में समाए हुए हैं. साथ ही यहां काला ताजमहल और आहुखाना जैसी धरोहरों भी शामिल हैं, लेकिन ये धरोहरें इन दिनों पर्यटकों के पहुंच से कोसों हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इनके पहुंच मार्ग बदहाल और जर्जर हो चुके हैं.
ऐतिहासिक विरासतों तक पहुंचना होगा आसान
बदहाल सड़कों की वजह से बुरहानपुर की इन ऐतिहासिक विरासतों का दीदार करना या यहां पहुंचना आम पर्यटक के बस की बात नहीं है. हकीकत ये है कि यहां तक पहुंचने के लिए सड़क तक नहीं है और यदि सड़क है भी तो बेहद दयनीय स्थिति में. रास्ता कच्चा होने की वजह से कीचड़ से पटा हुआ है. इस मामले को लेकर जिला प्रशासन ने एक अहम खुशखबरी दी है.
काला ताजमहल और आहुखाना तक बनेगी सड़क
केंद्रीय पुरातत्व विभाग यानी एएसआई द्वारा अपने अधीन ऐतिहासिक धरोहरों व इमारतों के संवर्धन के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जिसमें काला ताज महल भी शामिल है. काला ताजमहल देश-विदेश में मशहूर है, लेकिन दुर्भाग्य से यहां तक पहुंचने का जो मार्ग है, वहां वाहन तो दूर पैदल चलना भी काफी मुश्किल है. इस मामले को लेकर बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा, ''जिले में स्थित ऐतिहासिक व पुरातात्विक महत्व की धरोहरों तक पहुंचने के लिए पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग की स्वदेश दर्शन योजना में प्रस्ताव भेजा गया है. भारत सरकार द्वारा इसकी मंजूरी मिलते ही जर्जर पहुंच मार्गों का निर्माण कराया जाएगा. ''