बुरहानपुर: जिले के शाहपुर रोड स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज शासकीय महाविद्यालय में खुलेआम नकल करने का मामला सामने आया है. दरअसल यहां डीएवीवी व भोज की परीक्षाओं में परीक्षार्थियों द्वारा दिन दहाड़े शिक्षकों की मौजूदगी में नकल की जा रही थी. इसकी भनक एसडीएम पल्लवी पौराणिक को लगी तो उन्होंने कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने परीक्षार्थियों की तलाशी कराई, तो बड़ी मात्रा में नकल करने के काले चिठ्ठे बरामद किए. उन्होंने 2 लोगों को नकल के साथ पकड़ा है. जबकि 5 कक्षाओं में खुलेआम नकल करने का खुलासा हुआ, इतना ही नहीं शौचालय से भी नकल की पर्चियां जब्त की गई हैं.
टीचर्स के सामने नकल, अचानक आ पहुंची एसडीएम
बता दें कि, छत्रपति शिवाजी महाराज शासकीय महाविद्यालय में DAVV व भोज यूनिवर्सिटी की परीक्षा चल रही थीं. इसमें कक्षाओं में केन्द्राध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा सहित परीक्षा ले रहे थे, जहां जमकर नकल की जा रही थी. वीडियो में शिक्षकों व स्टूडेंट के कारनामे से आप के होश उड़ जाएंगे. इसमें साफ तौर पर स्टूडेंट नकल करने की हदें पार करते नजर आ रहे हैं. परीक्षा कक्ष में ही बैठक कर नकल हो रही थी. जब एसडीएम की टीम मौके पर पहुची तो शिक्षकों और स्टूडेंट में हडकंप मंच गया.
बाथरूम से नकल की पर्चियां जब्त
जैसे तैसे स्टूडेंट ने सभी की नकल एक स्टूडेंट के पास जमा करवाई और फिर शौचालय जाकर उन्हें रफादफा करने की कोशिश की गई. लेकिन SDM पल्लवी पौराणिक ने मौके पर पहुंच कर कर्मचारियों को शौचालय भेजा. उन्होंने अंदर से तलाशी ली तो नकल करने के काले चिठ्ठे बरामद हुए हैं. इस दौरान महिलाओं ने भी अपनी नकल के काले चिठ्ठे एक महिला के पास जमा करवाए और शौचालय में जाकर उन्हें रख दिए. जब SDM को इस बात का पता चला तो महिला आरक्षक को भेज कर नकल की पर्चियां बरामद की. कुछ स्टूडेंट ने खिड़की से नकल के काले चिट्ठे खेतों में फेक दिए.
Also Read: |