बुरहानपुर: गणपति नाका थाना क्षेत्र के आलमगंज स्थित हनुमान साइजिंग में शुक्रवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया. भीषण आग की लपटे देख लोगों में दहशत फैल गई. प्रशासन ने आसपास के 50 से ज्यादा घरों को खाली कराया. घरों के अंदर से गैस सिलेंडर बाहर निकाले गए और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. देर रात तक आग बुझाने का सिलसिला चलता रहा और तब कहीं जाकर सुबह तक आग पर काबू पाया गया. बता दें कि रहवासी क्षेत्र में यह टेक्सटाइल फैक्ट्री कई सालों से संचालित हो रही है
रिहायशी इलाके में है फैक्ट्री
हनुमान साइजिंग नाम से टेक्सटाइल फैक्ट्री है और यह आलमगंज में रिहायशी इलाके में स्थित है. यहां की सकरी गलियों के चलते हनुमान साइजिंग तक पहुंचने का रास्ता काफी संकरा है. इससे दमकल वाहनों को पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. प्रशासन ने आग बुझाने के लिए एक दर्जन से अधिक फायर फाइटर बुलाए. देर रात तक आग पर काबू पाने का सिलसिला चलता रहा. सुबह कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया.
स्थानीय निवासी प्रकाश तिवारी का कहना है कि "कई वर्षों से फैक्ट्री को अन्य जगह शिफ्ट कराने की गुहार प्रशासन से लगा चुके हैं. रिहायशी इलाके में फैक्ट्री होने से दहशत का माहौल बना रहता है. 1 साल पहले भी इस फैक्ट्री में आग लगी थी, उस समय भी प्रशासन से इस फैक्ट्री को यहां से शिफ्ट करने की मांग की गई थी. जब फैक्ट्री में आग लगी तब यहां कोई कर्मचारी नहीं था. कई घरों को खाली कराया गया है. इस घनी आबादी क्षेत्र से फैक्ट्री को शिफ्ट करना चाहिए, ताकि रहवासियों को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े."