मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में किस मांग के लिए नदी में उतरे तमाम किसान, उग्र आंदोलन की चेतावनी की आई नौबत - Burhanpur Farmers Jal Satyagraha - BURHANPUR FARMERS JAL SATYAGRAHA

बुरहानपुर के शाहपुर नगर में पुलिया बनवाने की मांग तेज हो गई है. इसको लेकर किसान अमरावती नदी में जल सत्याग्रह करने को मजबूर हो गए हैं. सोमवार को दर्जनों किसान एक साथ अमरावती नदी में उतरकर पानी के बीच खड़े हो गए. इसके अलावा उन्होंने सुनवाई ना होने पर प्रशासन को उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

BURHANPUR FARMERS JAL SATYAGRAHA
किसान अपने जानवरों के साथ नदी में उतरे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 6:24 PM IST

बुरहानपुर: जिले के शाहपुर नगर के 2 दर्जन से ज्यादा किसानों ने पुलिया बनाने की मांग को लेकर अमरावती नदी में जल सत्याग्रह आंदोलन किया. दरअसल, शाहपुर वार्ड नंबर 1 और वार्ड नंबर 2 तक पहुंच मार्ग के बीच से अमरावती नदी बहती है. यहां कई सालों से पुलिया नहीं बन पाई है. इससे लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि राहगीर नदी के बैक वाटर से होकर आवाजाही करने को मजबूर हैं.

अमरावती नदी में उतरे किसान

शाहपुर क्षेत्र में अमरावती नदी में पुलिया ना बनने से किसानों का सब्र का बांध टूट चुका है. गुस्साए किसानों ने पशुओं के साथ नदी में उतरकर पुलिया बनाने की मांग उठाई है. उन्होंने विधायक अर्चना चिटनिस, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सहित मुख्यमंत्री मोहन यादव से पुलिया की मांग की है. उनका कहना है कि यहां पुलिया जल्द से जल्द बनाई जाए. उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में नदी में पानी आने से हमारी फसलें डूब कर बर्बाद हो जाती हैं और जो फसल मिलती है उसके बाजार में भी अच्छे दाम नहीं मिलते हैं.

किसानों उग्र आंदोलन की दी चेतावनी (ETV Bharat)

खेतों में पानी भरने से फसल का होता है नुकसान

किसान प्रह्लाद प्रजापति ने बताया कि "बारिश के मौसम में जब नदी में पानी आता है, तो खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है. लंबे समय तक यह हालात रहते हैं कि हम खेत ही नहीं जा पाते हैं. इससे हमारी फसल खेतों में सड़ जाती है, जिसके वजह से उत्पादन घट जाता है और फसल की क्वालिटी पर भी असर पड़ता है. जिसके चलते हमें उन फसलों को कम भाव में बेचना पड़ता है. जबकि इस रास्ते से करीब 250 से 300 किसानों की खेती है."

यहां पढ़ें...

सड़क बनवाने के लिए पोखरनुमा गड्ढे में घंटों तक किया जल सत्याग्रह, कोई सुनवाई नहीं

रतलाम में किसानों का जल सत्याग्रह रात में भी जारी, खेत पर नहीं पहुंच पाने से हैं परेशान

किसानों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

अमरावती नदी पर पुलिया नहीं होने से नगर वासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं नदी में ज्यादा पानी रहा तो 6 किमी घूमकर खेतों तक पहुंचना पड़ता है. अब किसानों ने प्रशासन से कहा कि जल्द से जल्द पुलिया नहीं बनाई गई, तो हम सभी किसान उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details