बुरहानपुर:दीनदयाल रसोई योजना के तहत दिए जा रहे भोजन में गड़बड़ी पाए जाने का मामला सामने आया है. इसमें नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही और योजना में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है. बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनकी नजर जिला अस्पताल में चलित दीनदयाल योजना वाहन पर पड़ी. कांग्रेस पार्षद दल के नेताओं ने योजना के तहत दिए जाने वाले भोजन को देख आपत्ति और आक्रोश जताया है.
'जानवरों के खाने योग्य नहीं दीनदयाल रसोई का भोजन'
कांग्रेस नेताओं ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दीनदयाल रसोई योजना के भोजन की थाली खरीदी. जिसके बाद निगम अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर यादव ने आरोप लगाया है कि गरीबों को घटिया सामग्री से बनाया भोजन परोस कर उनके स्वास्थ्य से साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि "दीनदयाल रसोई के तहत ऐसा भोजन परोसा जा रही है, जो जानवरों के भी खाने योग्य नहीं है. गरीब मजबूर होकर इस भोजन को खा रहे हैं. हम पार्षद दल के साथ निगमायुक्त से मिलकर भोजन की गुणवत्ता सुधारने की मांग रखेंगे. यदि इस पर अमल नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा."
इस मामले में निगम के स्वास्थ्य विभाग प्रभारी संतोष महाजन ने कहा कि "फिलहाल कांग्रेस नेताओं के माध्यम से मामला मेरे संज्ञान में आया है. रसोई योजना में सुधार लाएंगे. यदि दोबारा इस प्रकार की शिकायत आएगी तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी."