बुरहानपुर।जिले में स्कूल चले हम अभियान में विद्यार्थियों के साथ प्रशासन भी जुट गया है. अभियान के तहत कलेक्टर भव्या मित्तल भी पीछे नहीं है. वो खुद स्कूलों में पहुंचकर विद्यार्थियों से रूबरू हो रहे हैं. इसी सिलसिले में कलेक्टर दरियापुर गांव के सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षक के रूप में पहुंची तो उनके जहन में भी अपने विधार्थी जीवन की यादें ताजा हो गई. कलेक्टर ने छात्राओं से अपने स्कूली दिनों के बारे में चर्चा की और विद्यार्थी जीवन से कलेक्टर बनने तक का सफर छात्राओं के साथ साझा किया.
प्रशासनिक सेवाओं के लिए किया गया प्रेरित
कलेक्टर ने छात्राओं को पढ़ाई के टिप्स दिए. उन्होंने छात्राओं को इंग्लिश, गणित सहित अन्य विषयों पर जरूरी जानकारी दी. कलेक्टर ने छात्राओं को प्रशासनिक सेवाओं में चयनित होने के लिए किए जाने वाले प्रयास बताए और पढ़ाई के लिए प्रेरित किया. छात्राओं ने भी कलेक्टर के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया.
भविष्य से भेंट कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बता दें कि स्कूल चले हम अभियान के तहत शासन के निर्देश पर सरकारी स्कूलों में भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले के प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधी अलग-अलग गांवों के सरकारी स्कूलों में पहुंचे. जहां उन्होंने स्कूली बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान शहर के शासकीय सावित्री बाई फुले कन्या शाला में जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख ने क्लास ली. उन्होंने विद्यार्थियों को स्कूली पाठ्यक्रम सहित सरकारी नौकरी में पूछे जाने वाले सवालों के गुर सिखाए.