बुरहानपुर।जिले के कलेक्ट्रेट में पूर्व सफाईकर्मी ने अनोखा प्रदर्शन किया. दरअसल, उपनगर लालबाग निवासी संजय प्रल्हाद सिंह एक हाथ में झाड़ू, दूसरे हाथ में तिरंगा, सीने पर शिकायत की पर्ची और गले में रोटी की माला पहनकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा. उसका यह प्रदर्शन देखकर हर कोई हक्का बक्का रह गया. दरअसल, पीड़ित का कहना है कि"वह कई वर्षों से नगर निगम में दैनिक वेतन भोगी के रूप में सफाई कर्मचारी के पद पर था, लेकिन अचानक उसे बिना कारण बताए हटा दिया गया."
रिश्वत नहीं देने पर नौकरी से निकालने का आरोप
पीड़ित संजय का कहना है "सेक्टर अधिकारी बार-बार प्रति माह रिश्वत मांग करता था, रिश्वत न देने पर बिना नोटिस के नगर निगम सेक्टर अधिकारी ने उसे हटा दिया. अब वह पिछले 6 वर्षों से रोजी-रोटी से मोहताज है और न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी उसकी शिकायत को अनसुना कर रहे हैं.
परिवार चलाना हो रहा मुश्किल
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे संजय ने अधिकारियों से दोबारा नौकरी पर रखने की गुहार लगाई. इस दौरान उसने बताया"सरकार दो किलो गेहूं और महिलाओं को 1200 रुपये प्रतिमाह देती है, लेकिन इससे मेरा घर नहीं चलता. मेरी सारी योजनाएं बंद करके मुझे रोजगार दिया जाए." पीड़ित ने कहा "मैं शिकायत करने आया हूं. गले में जो 5 रोटी हैं, वे भी दूसरे से मांग कर लाया हूं. परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. परिवार में बच्चे और पत्नी सफाई का काम करके घर चलाने के साथ-साथ मेरा भी पेट भरते हैं"