बुरहानपुर। जिले में खंडवा रोड स्थित सावित्री बाई फुले कृषि मंडी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. इस आग की लपटे देखकर मंडी में अफरा-तफरी माहौल बन गया. आसपास के लोगों ने तुरंत नगर निगम के दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. आग इतनी भयावह थी कि गोदाम के पास तरबूज से भरे एक पिकअप वाहन को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नगर निगम की दो दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. इसमें 6 लाख से ज्यादा के नुकसान की आशंका जताई गई है.
लाखों का नुकसान, मंडी प्रशासन पर लगे आरोप
बताया जा रहा है कि जिन गोडाउनों में आग लगी है, उसमें फल व्यापारियों के लाखों रुपए कीमत की सामग्री रखी हुई थी. इसमें तरबूज और प्लास्टिक के कैरेट शामिल हैं. आग की घटना के बाद पीडित व्यापारियों ने मंडी प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. आक्रोशित व्यापारियों का गुस्सा मंडी प्रशासन पर फूटा है. व्यापारियों का कहना है कि ''मंडी परिसर असामाजिक तत्वों और नशेडियों का अड्डा बन गया है. मंडी प्रशासन व मंडी के कर्मचारी हर महीने हजारों तनख्वाह पा रहे हैं, लेकिन मंडी के रखरखाव और देखभाल पर उनका कोई ध्यान नहीं है.'' नाराज व्यापारियों ने इसकी शिकायत अब जिला प्रशासन से करने की बात कही है.
Also Read: |