बुरहानपुर। जिले में विगत दिनों तेज आंधी और बारिश ने एक पखवाडे में हजारों किसानों की केला की फसल पर कहर बरपाया था. इससे केला किसानों की खडी फसल तबाह हो गई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को नुकसान का सर्वे कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे. अब सीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन ने राज्य शासन को करीब 65 करोड़ की मुआवजा राशि की सूची बनाकर भेजी है. साथ ही जिन लोगों के मकानों को क्षति हुई है, उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा. कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा शीघ्र ही प्रभावित किसानों को मुआवजा राशी उनके खातों में भेजना शुरू कर दी जाएगी.
मुख्यमंत्री के आदेश पर हुआ सर्वे
बीते दिनों जिले के 70 गांवों में आफत की बारिश ने लोगों के मकानों और फसलों कहर ढाया था. इसमें नेपानगर तहसील, खकनार तहसील और शाहपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में खड़ी केला की फसल जमींदोज हो गई थी. इससे प्रभावित हजारों लोगों का भारी नुकसान हुआ था. फसल नुकसान के बाद पीड़ित किसानों ने सरकार से सर्वे कराकर मुआवजा राशि की गुहार लगाई थी. तब मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला प्रशासन ने प्रभावित गांवों का सर्वे कराया है.
ये भी पढ़ें: |