दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बर्गर किंग हत्या मामले के आरोपी विजेंदर ऊर्फ गोगी 7 दिन की पुलिस रिमांड पर - BURGER KING MURDER CASE

बर्गर किंग हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने उसको सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

पटियाला हाउस कोर्ट
पटियाला हाउस कोर्ट (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 28, 2024, 6:59 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राजौरी गार्डेन में 18 जून को बर्गर किंग आउटलेट में हुई हत्या के मामले के आरोपी विजेंदर उर्फ गोगी को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. दिल्ली पुलिस ने गोगी को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर हिरासत की मांग की थी, जिसके बाद कोर्ट ने सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गोगी ने कथित तौर पर हत्या करने के लिए दो शूटर को अपने वाहन पर लेकर राजौरी गार्डेन में बर्गर किंग के आउटलेट पर आया था. 18 जून को बर्गर किंग के अंदर एक महिला के साथ बैठे हरियाणा निवासी अमन जून की दो बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी. मृतक को 38 गोलियां लगी थीं.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मृतक अमन जून की हत्या जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना और अशोक प्रधान के बीच गैंगवार का नतीजा थी. इस मामले में जून के साथ आई महिला अन्नू और दो हमलावर अभी भी फरार हैं. अन्नू और विजेंदर को गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का करीबी माना जाता है. विजेंदर हरियाणा के झज्जर का रहनेवाला है.

हत्या के बाद 20 जून को सोशल मीडिया पर 14 सेकंड का वीडियो लीक हुआ था. इस वीडियो में आरोपी अमन को गोली मारते दिख रहे हैं. इस घटना के बाद अन्नू को रेस्टोरेंट से बाहर निकलते देखा गया है. इस वीडियो के लीक होने के मामले में एक सब-इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. दोनों पुलिसकर्मी सुभाष नगर थाने पर तैनात थे.

यह भी पढ़ेंःदिल्ली के वसंत विहार में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बेसमेंट के गड्ढे में गिरे तीन मजदूर - three workers fell into the pit

ABOUT THE AUTHOR

...view details