पटनाःबिहार में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर सियासी घमासान जारी है. इस मामले को लेकर जहां नीतीश कुमार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के समर्थन में हैं वहीं विपक्ष लगातार हमलावर है. मामले को लेकर पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा. राबड़ी ने कहा कि नीतीश कुमार शुरू से ही अफसरशाही को बढ़ावा देते हैं, नतीजा अब अधिकारी उनकी भी बात नहीं सुन रहे हैं. जन विश्वास यात्रा पर राबड़ी ने कहा कि तेजस्वी को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.
'बिहार में अफसरशाही हावी' - राबड़ी देवी :वहीं, एसीएस केके पाठक के सवाल परराबड़ी देवी ने कहा कि के के पाठक मनमानी कर रहे हैं तो इसमें कहीं न कहीं नीतीश कुमार का ही हाथ है.शुरू से नीतीश कुमार और बीजेपी ने अफसरशाही को बढ़ावा देने का काम किया है. यह राज्य की जनता देख रही है. राबड़ी ने राज्य की कानून-व्यवस्था के चौपट होने का भी आरोप लगाया और कहा कि बिहार में गुंडाराज आ गया है.
''जनविश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव के सभा में खूब भीड़ हो रही है. लोग कह रहे हैं कि पलटू चाचा को हटाइए यानी नीतीश कुमार को हटाने की बात भीड़ कर रही है.जनता का आशीर्वाद लगातार तेजस्वी यादव को मिल रहा है और लोग पलटू चाचा के कारनामे से नाराज हैं'' -राबड़ी देवी, आरजेडी नेता