बुरहानपुर: देशभर में 10 दिवसीय गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुरहानपुर में भी गणेश उत्सव की धूम है. इस साल 750 स्थानों पर सार्वजनिक गणेश पंडालो में गणेशजी की बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं विराजित की गई हैं. रास्तीपुरा में शिवाजी महाराज गणेश मंडल ने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिवाजी महाराज और उनके किले को दर्शाया है. उन्होंने रायगढ़ की थीम पर गणेश पंडाल सजाया है, यह झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई हैं. बड़ी संख्या में लोग दूर दराज से गणेशजी के दर्शन व किले के दीदार करने पहुंच रहे हैं.
रायगढ़ किले की थीम पर सजा पंडाल
इस पंडाल को रायगढ़ किले की थीम देकर बनाया गया है. सबसे पहले किले का प्रवेश द्वार, ऊपर तिरंगा, भगवा ध्वज और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तस्वीरे लगाई गई हैं. किले के भीतर छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वरूप में गणेश जी, उनकी माता सहित उनके सेवादार की फौज खड़ी है. सबसे खास बात यह है कि इस पूरे डेकोरेशन में कैनवास कपड़े का इस्तेमाल किया है. प्राकृतिक रंगों से पेटिंग की है. इस डेकोरेशन को मुस्लिम कलाकार ने सजाया है. इसके अलावा मूर्तियों को माहेश्वरी आर्ट्स के जीवन महाजन ने तैयार किया है.
लोनी में 25 फीट से ज्यादा ऊंची प्रतिमा बैठाई
लोनी गांव में भी ग्राम पंचायत के पास सरदार वल्लभ भाई पटेल गणेश उत्सव समिति ने 25 फीट से ज्यादा ऊंची प्रतिमा बैठाई है. समिति के पदाधिकारियों ने मुंबई के नामचीन कलाकारों से मूर्ति का विशेष श्रृंगार कराया है. इसमे पेटिंग से लेकर बैकग्राउंड तक महानगरों के कलाकारों ने बनाया है. यही वजह है कि यह प्रतिमा भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. युवाओं ने इस गणेशजी को लोनी का राजा नाम दिया है. मंडल के युवाओं का कहना है कि संभवतः यह प्रतिमा पूरे जिले में सबसे बड़ी है. गणेशजी के दर्शन के लिए जिलेभर से लोग लोनी गांव दर्शन करने पहुंच रहे हैं. लोग गणेशजी के साथ सेल्फी ले रहे हैं. गणेशजी की प्रतिमा आकर्षक और बेहद सुंदर है, इस प्रतिमा ने भक्तों का मन मोह लिया है.
Also Read: |