छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ पुलिस में बंपर वैकेंसी, सीजीपीएससी ने जारी की अधिसूचना

छत्तीसगढ़ पुलिस में बंपर वैकेंसी निकली है.पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर,प्लाटून कमांडर और सूबेदार के लिए अधिसूचना जारी हुई है.

Bumper vacancy in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ पुलिस में बंपर वैकेंसी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

रायपुर :छत्तीसगढ़ के सरकारी विभाग में नौकरी के अवसर तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. सीजीपीएससी ने पुलिस विभाग में भर्ती होने के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, एसआई और प्लाटून कमांडर के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी हुई है. इस भर्ती से पुलिस विभाग में दिए गए पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया निर्धारित की गई है. आवेदन की संशोधन करने की अंतिम तिथि भी निर्धारित है.

यदि आप CGPSC Subedar, Sub Inspector Cadre & Platoon Commander Recruitment विभाग में सरकारी नौकरी पाना चाहते है, तो अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन करें. हम अपने आर्टिकल के जरिए आपको इस भर्ती से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे हैं.

भर्ती से जुड़ी डिटेल के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

विभाग के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • इस भर्ती में शामिल होने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा.इसके लिए सबसे पहले आपको विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर जाना है.
  • अब वेबसाइट के मुख्यपृष्ठ पर प्रदर्शित भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है और उसमे उल्लेखित जानकारी को अच्छे से पढ़ लें.
  • अब आपको ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र के पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा.
  • अंत में आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करे और आवेदन जमा करने के लिए सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • इस प्रकार भर्ती के लिए आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.

कितनी है आयु सीमा :विभाग के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको शैक्षणिक योग्यता के अलावा निर्धारित आयुसीमा का पालन करना होगा। यदि किसी उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक पाई जाती है, तो वह इस भर्ती के लिए अपना आवेदन नही कर पायेंगे।

भर्ती में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के एक पासपोर्ट साइज फोटो और अभ्यर्थी के हस्ताक्षर
  • अभ्यर्थी की 10वीं और 12 वीं की अंकसूची.
  • आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की स्नातक और डिग्री की ओरिजिनल प्रमाण पत्र.
  • आवेदक की मूल निवासी प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति.
  • आवेदक की आधार कार्ड या पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी विभाग द्वारा जारी कोई भी अन्य पहचान पत्र.

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 23-10-2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21-11-2024 (23:59 बजे)

आपको ऑफिसियल अधिसूचना में जारी शुल्क रुपए के आधार पर भुगतान करना होगा. इस भर्ती के लिए ऑफिसियल अधिसूचना में दिए गए आवेदन शुल्क को जमा करने के बाद ही आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

साल 2025 में छुट्टियां ही छुट्टियां, 152 दिन अवकाश मना सकेंगे कर्मचारी

फर्जी फिजियोथेरेपी संस्था और कॉलेज के खिलाफ हल्लाबोल, एसोसिएशन ने बंद करने की उठाई मांग

भिलाई में स्वच्छता वीर सम्मान समारोह, राज्यपाल रमेन डेका ने किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details