जयपुर: रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ की बंपर भर्तियां निकली है. ये भर्तियां रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से होंगी. इसमें पैरामेडिकल भर्तियों के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार्य नहीं होगे. आवेदन शुल्क 500 रुपए, एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांगों, महिलाओं और ईडल्यूएस के लिए 250 रुपए, सीबीटी में शामिल होने के बाद बैंक शुल्क काटकर राशि वापस कर दी जाएगी. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024, रात 11:59 बजे तक है. आवेदन पत्र में सुधार/संशोधन करने की तिथियां 17 सितंबर से 26 सितंबर 2024 है.
1376 पदों पर होगी भर्ती:रेलवे में भर्ती 1376 पदों पर होगी. इसके लिए आवेदन वेबसाइट: https://indianrailways.gov.in और www.recruitmentrrb.in पर किया जा सकता है. रेलवे ने पैरामेडिकल स्टाफ में डाइटिशियन की पोस्ट के लिए पांच वैकेंसी निकाली है. इसमें अभ्यर्थी की योग्यता बीएससी होनी चाहिए और योग्यता डायटिशियन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए. अभ्यर्थी की ओर से तीन महीने का इंटर्नशिप किया होना या होम साइंस विषय से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है. साथ ही फूड और न्यूट्रिशन से एमएससी (होम साइंस) की डिग्री हो. अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 36 वर्ष से कम होनी चाहिए. इस पद के लिए वेतनमान 44,900 रखा गया है.
पढ़ें: रेलवे भर्ती : तकनीशियन के 9 हजार 144 पदों के लिए निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू
ये है पात्रता:-
- नर्सिंग सुपरिटेंडेंट पद: जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा की योग्यता का निर्धारण किया गया है. अभ्यर्थी के पास पंजीकृत नर्सिंग का सर्टिफिकेट या बीएसससी नर्सिंग की डिग्री होना जरूरी है. वेतनमान 44,900 रुपए रहेगा. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम 20 और अधिकतम 43 वर्ष से कम ही होनी चाहिए.
- ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थैरेपिस्ट:ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थैरेपिस्ट के 4 पदों के लिए ऑडियोलॉजी और स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी में स्नातक की डिग्री वाली योग्यता होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी का भारतीय पुनर्वास परिषद से पंजीकृत होना चाहिए. आवेदनकर्ता की आयु सीमा न्यूनतम 21 और अधिकतम 33 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट:रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के पद पर सात रिक्तियां हैं. इसमें अभ्यर्थी से मांगी गई योग्यता में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट सोशल साइकोलॉजी में स्नातकोत्तर डिग्री के साथ ही न्यूनतम 18 और अधिकतम 36 वर्ष से कम आयु का निर्धारण किया गया है.
- डेंटल हाइजीनिस्ट:इसी भर्ती के क्रम में डेंटल हाइजीनिस्ट के तीन पदों पर भी भर्ती निकाली गई है. इसमें बायोलॉजी विषय से बीएससी होने के साथ ही डेंटल हाइजीन में दो वर्षीय डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए. अभ्यर्थी का भारतीय दंत चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होने के अलावा दो वर्षों का कार्यानुभव होना जरूरी है. अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम 18 साल से 36 साल के बीच होनी चाहिए.
- डायलिसिस टेक्निशियन: रेलवे में डायलिसिस टेक्निशियन के 20 पदों के लिए बीएससी के साथ ही हेमोडायलिसिस में डिप्लोमा होने की अनिवार्यता का निर्धारण या हेमोडायलिसिस कार्य में दो वर्ष का प्रशिक्षण अनुभव होना जरूरी है. इस पद के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर:रेलवे में हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर के 126 पदों के लिए केमिस्ट्री विषय के साथ बीएससी होने की योग्यता और हेल्थ सैनिटरी इंस्पेक्टर का एक वर्ष का डिप्लोमा होने के अलावा हेल्थ सेनिटरी इंस्पेक्टर के रूप में एक वर्ष का नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त होने की योग्यता जरूरी है. लेबोरेटरी सुपरिटेंडेट: लेबोरेटरी सुपरिंटेंडेंट के 27 पदों के लिए योग्यता में बायो केमिस्ट्री माइक्रो बायोलॉजी लाइफ साइंस में स्नातक या मेडिकल टेक्नोलॉजी में बीएससी की डिग्री होना चाहिए. अभ्यर्थी की आयु सीमा (उपरोक्त दोनों पद ) अधिकतम 36 वर्ष होनी चाहिए.
- परफ्यूशनिस्ट:परफ्यूशनिस्ट के दो पद पर आवेदन के लिए योग्यता बीएससी, परफ्यूजर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या बीएससी की डिग्री होना जरूरी है. इसके अलावा प्रतिष्ठित अस्पताल में कार्डियो फल्मोनरी पंप टेक्निशियन के रूप में तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए. अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम 21 और अधिकतम 43 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- फिजियोथेरेपिस्ट: इसके 20 पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजियोथेरेपी में स्नातक की डिग्री, सरकारी या निजी अस्पताल में दो वर्ष का कार्यानुभव होना जरूरी है. अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 36 वर्ष से कम होना चाहिए.
- ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट:ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट के 02 पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. ऑक्यूपेशनल थैरेपी में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 36 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- कैथ लेबोरेटरी टेक्निशियन: कैथ लेबोरेटरी टेक्निशियन के 02 पदों पर योग्यता के लिए अभ्यर्थी का बीएससी की डिग्रीधारी होना या कार्डियक लैब में डिप्लोमा किया होने के साथ ही दो वर्ष प्रशिक्षण कार्यानुभव होना चाहिए. आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 वर्ष से कम होनी चाहिए. वेतनमान उपरोक्त 10 पदों के लिए 35,400 रुपए रखा गया है.
- फार्मासिस्ट:रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ में फार्मासिस्ट के 246 पदों पर योग्यता के लिए विज्ञान विषय से 12वीं उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. आवेदक का फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए. आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष हो सकती है.
- रेडियोग्राफर एक्स-रे टेक्निशियन:रेलवे में रेडियोग्राफर या एक्स-रे टेक्नीशियन के 64 पदों के लिए आवेदक की योग्यता फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय के साथ 12वीं उत्तीर्ण होने, साथ ही रेडियोग्राफी एक्स-रे टेक्निशियन/ रेडियोडायग्नोसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया होना और विज्ञान विषय से बीएससी किया होना चाहिए. इन पदों पर रेडियोग्राफी, एक्स-रे टेक्निशियन, रेडियो टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किए अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी. अभी तक की आयु सीमा न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- स्पीच थैरेपिस्ट: इसके एक पद के लिए योग्यता बीएससी के साथ ही ऑडियो और स्पीच थेरेपी में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए. आवेदक अभ्यर्थी को कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए और उपरोक्त तीनों पदों के लिए 29,200 का वेतनमान होगा. अभी तक की आयु सीमा 19 साल से अधिकतम 36 साल के बीच होनी चाहिए.
- कार्डियक टेक्निशियन:कार्डियक टेक्निशियन के चार पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को विज्ञान विषय में 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. अभ्यर्थी का ईसीजी, होल्टर और टीएमटी में डिप्लोमा किया होना चाहिए. इसके अलावा इको कार्डियोग्राफी में प्रशिक्षित उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी. इस पद के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 36 वर्ष से कम होनी चाहिए. ऑटोमेट्रिक्ट के 04 पदों पर आवेदन करने के लिए ऑप्टोमेट्रिस्ट में बीएससी की डिग्री या ऑप्टोमेट्रिस्ट टेक्निशियन में डिप्लोमा किया होना चाहिए. संबंधित काउंसिल से अभ्यर्थी का पंजीकृत होना चाहिए. ऐसे अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- ईसीजी टेक्नीशियन :ईसीजी टेक्नीशियन के 13 पदों के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी डिग्री चाहिए. इसके अलावा ईसीजी लेबोरेट्री, टेक्नोलॉजी, कार्डियोलॉजी, कार्डियोलॉजीटेक्निशियन, कार्डियोलॉजी तकनीक में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए: इसमें 18 से 36 वर्ष से कम आयु वाले अभ्यर्थियों को 25, 500 का वेतन lमान दिया जाएगा.
- लेबोरेटरी असिस्टेंट:लेबोरेटरी अस्सिटेंट के 94 पदों के लिए योग्यता विज्ञान विषय में 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (डीएमएलटी) में डिप्लोमा किया होना या मेडिकल लैब में सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए. ऐसे अभ्यर्थी को 21, 700 का वेतनमान दिया जाएगा.आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 36 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- फील्ड वर्कर :19 पदों के लिए बायोलॉजी या केमिस्ट्री विषय में 12वीं पास होना चाहिए. वेतनमान के रूप में 19, 900 दिए जाएंगे. अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 33 वर्ष से कम होनी चाहिए. सीमा में छूट सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) को तीन वर्ष और दिव्यांगों की 10 वर्ष की छूट दी जाएगी. आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी.