अलवर:महाराष्ट्र के नासिक के बाद दूसरी सबसे बड़ी प्याज मंडी के नाम से विख्यात अलवर की मंडी में प्याज की आवक शुरू हो गई है. वर्तमान में प्याज मंडी में करीब 15 हजार कट्टे रोजाना आ रहे हैं, हालांकि बीते समय में करीब 50 हजार प्याज के कट्टों की आवाज होती रही है.अलवर में प्याज की आवक शुरू होते ही विभिन्न राज्यों से व्यापारी भी अलवर प्याज मंडी पहुंचने लगे हैं. लाल प्याज के नाम से विश्व विख्यात अलवर का प्याज अपने तीखेपन के लिए जाना जाता है. इस बार अलवर में प्याज की बुवाई का लक्ष्य अधिक मिलने के चलते इस बार उत्पादन भी बंपर होने की उम्मीद है.
प्याज के आढ़ती पप्पू भाई प्रधान ने बताया कि इस सीजन में प्याज मंडी में 25 अक्टूबर से प्याज की आवक शुरू हो गई है. इस बार क्षेत्र में अधिक बुवाई लक्ष्य मिला था. इसके चलते बार 6 लाख मीट्रिक टन उत्पादन की उम्मीद लगाई जा रही है, जबकि बीते वर्ष करीब 4 लाख मीट्रिक टन का उत्पादन हुआ था. उन्होंने बताया कि अभी शुरुआती समय ने मंडी में प्याज की 15 हजार कट्टों की आवक हो रही है. कारण है कि प्याज की फसल बारिश के चलते किसानों द्वारा लेट लगाई गई थी.